3 माह तक का ,सहायक अध्यापकों को नही मिला भुगतान तो होगा हंगामा……
3 माह तक का ,सहायक अध्यापकों को नही मिला भुगतान तो होगा हंगामा......
एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष ने बैठक कर 20 सितंबर तक 3 माह का बकाया मानदेय भुगतान नहीं होने पर करेंगे हंगामा….
3 माह तक का ,सहायक अध्यापकों को नही मिला भुगतान तो होगा हंगामा……
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: रविवार को जिले के झंडा मैदान में एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अध्यक्ष नारायण महतो की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि दुर्गा पूजा के उपलक्ष में 20 सितंबर तक 3 माह का मानदेय भुगतान नहीं होता है तो 30 सितंबर को राज्य परियोजना कार्यालय का घेराव सहायक अध्यापकों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए किया जाएगा। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए नारायण महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने वादा किया था कि हमारी सरकार बनते ही सभी पारा शिक्षकों को वेतनमान देंगे।
परंतु वेतनमान के लिए सरकार को कदम भी आगे बढ़ी है। जिसके कारण सहायक अध्यापकों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार और पारा शिक्षक प्रतिनिधियों के बीच नियमावली को लेकर समझौता हुआ था जो कैबिनेट में पारित हुई है। परंतु अनुकंपा तथा 4% प्रतिवर्ष मानदेय में वृद्धि ईपीएफ का सेवा पुस्तिका बनाने जैसे महत्वपूर्ण मांगों को धरातल पर लागू करें। सहायक अध्यापक संघ के नेतृत्व कर रहें सुखदेव हाजरा ने कहा कि सर्टिफिकेट जांच के नाम पर सहायक अध्यापकों का 3 मार्च का मानदेय को रोका गया है। उन्होंने कहा कि तीन तीन बार जांच के लिए राशि और डीडी बनाकर भेजने के बावजूद प्रमाण पत्रों की जांच नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार से मांग की गई कि जिस तरह से 1932 का खतियान,ओबीसी को आरक्षण लागू किया गया उसी प्रकार पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। कार्यक्रम के दौरान संचालन सुखदेव हाजरा कर रहे थे। मौके पर राज कुमार दीपक कुमार राजदेव हाजरा मनोज कुमार वर्मा पशुपति नाथ पांडे गौतम मंडल रतन कुमार समेत कई सहायक अध्यापक मौजूद थे।