Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइव न्यूज़

208 पीडीएस लाइसेंस रद्द मामले में आजसू ने खोला मोर्चा ,जानिए कहानी

208 पीडीएस लाइसेंस रद्द मामले में आजसू ने खोला मोर्चा ,जानिए कहानी

208 पीडीएस लाइसेंस रद्द मामले में आजसू ने खोला मोर्चा ,जानिए कहानी

 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

 

गिरिडीह: जिले में 208 पीडीएस लाइसेंस रद्द मामले में आजसू ने भी मोर्चा खोल दिया है आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव सह गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ।गुड्डू यादव ने कहा कि गिरीडीह सांसद से लोगो ने शिकायत की थी और इस मामले की उच्चयस्तरीय जांच की मांग

की थी । उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी की मांग है कि आखिर किस आधार पर लोगों को लाइसेंस दिया गया था और लाइसेंस अगर दिया गया तो उसे फिर किस आधार पर रद्द किया गया और किन लोगों ने पीडीएस लाइसेंस को जारी किया था पीडीएस

दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया गया मगर जिन लोगों ने लाइसेंस जारी किया था विभाग के कर्मियों व अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग के जो भी दोषी कर्मी या अधिकारी हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ।अगर राज सरकार इस मामले में स्पष्ट रूप से जांच नहीं करती है तो फिर इस मामले की शिकायत केंद्र से की जाएगी और आजसू पार्टी इसके लिए जोरदार आंदोलन करेगी सड़क से सदन तक इस मामले को उठाएगी ।

Related Articles

Back to top button