Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

जेल में रहने के बाद हमलोग का हौसला बहुत मजबूत हुवा – सी. के. पाण्डेय 

ब्यूरो : कुंवर यादव 

हजारीबाग/बरकट्ठा : जिला परिषद प्रतिनिधि सह क्रन्तिकारी समाजसेवी शिक्षक सी.के.पाण्डेय आज जेल रिहाई हो गए हैं। गोरहर थाना के पूर्व प्रभारी राधा कुमारी ने 7 अगस्त 2022 को एक फर्जी केश में सूर्यकुण्ड में लगे जनता दरबार से समाजसेवी सी के पाण्डेय, पत्रकार सुरेश पाण्डेय एवं रिंकू माली को रहस्यमय ढंग से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इस गिरफ्तारी के 2-3 दिनों के बाद थाना प्रभारी राधा कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया था ।

न्यायलय में 4 फर्जी मुकदमा दिखा कर जमानत ख़ारिज करवाया गया. अंत में न्यायलय ने केश नहीं सिद्ध होने पर समाजसेवी सी के पाण्डेय, पत्रकार सुरेश पाण्डेय एवं रिंकू माली को निर्दोष साबित करते हुवे रिहाई कर दिया. जेल से निकलने के बाद सी के पाण्डेय ने कहा कि जेल में सभी बंदियों से बहुत प्यार एवं सम्मान मिला. मैंने जेल में अच्छे अच्छे लेखकों का किताब पढ़ के समय बिताया एवं बहुतों बंदियों को अपने हक की लड़ाई लड़ने हेतु जागरूक किया ।

उन्होने कहा कि जेल में हज़ारीबाग जिला के DC,SP, SDO, जेल अधीक्षक एवं जेलर साहब से मिल कर बहुत हौसला मिला. उन्होने जेल में बंद विचारधीन एवं सजा पूरा कर चुके बंदियों, पैरोल, रिहाई इत्यादि का आवाज़ माननीय राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री तक पहुँचाने कि बात कही. जेल से निकलने समय उन्होंने अपने शुभचिंतक को धन्यवाद देते हुवे कहा कि आज जितने भी लोग आगे बढ़े हैं, चाहे वह बिल गेट्स हों या गांधी, स्टीव जॉब्स हों या सचिन तेंदुलकर, माइकल जैक्सन या नेल्सन मंडेला, सभी में एक बात समान है। भले ही नेल्सन मंडेला 27 साल जेल में रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी ।

और हमें भी हौसला कभी नहीं छोड़नी चाहिए, जब तक हम लड़ सकते हैं तब तक लड़ने की ताकत हमारे अंदर होनी चाहिए ।

Related Articles

Back to top button