15 लाख रुपए का इनामी हार्डकोर उग्रवादी कारू हुलास यादव को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया
15 लाख रुपए का इनामी हार्डकोर उग्रवादी कारू हुलास यादव को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया
15 लाख रुपए का इनामी हार्डकोर उग्रवादी कारू हुलास यादव को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया
हजारीबाग:ब्यूरो रिपोर्ट
हजारीबाग : पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हजारीबाग पुलिस को एक काफी बड़ी सफलता हाथ लगी है । 15 लाख रुपए का इनामी हार्डकोर उग्रवादी कारू हुलास यादव को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया था जिसे आज हजारीबाग लाया गया बता दें कि यह हार्डकोर उग्रवादी पहले कभी जेल नहीं गया था पहली बार इसकी गिरफ्तारी हो सकती है। बताया जाता है एटीएस को यह मालूम ही नहीं था कि पालघर जिले के
नालासोपारा से जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है वह 15 लाख का इनमी झारखंड का हार्डकोर नक्सली कारू यादव उर्फ हुलास यादव है । कारू यादव उर्फ हुलास यादव भाकपा माओवादी संगठन का रीजनल कमिटी का सदस्य है जो हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड का रहने वाला है । कारू हुलास यादव मूल रूप से हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह महाराष्ट्र के पालघर जिले में इलाज करवाने के लिए गया था. इसी दौरान इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली कारू यादव का दस्ता चतरा और हजारीबाग के सीमांत इलाके में का दस्ता सक्रिय था .
सीमांत इलाके में दुर्दांत माओवादियों के मारे जाने और पकड़े जाने के बाद एकलौता हार्डकोर उग्रवादी रह गया था . जो लेवी वसूलने के साथ-साथ पोस्टर चिपका कर लोगों के बीच दहशत फैला रहा था. संगठन को भी मजबूत करने की कोशिश कर रहा था. कारू यादव के ऊपर 56 मामले थाने में लंबित है. झारखंड पुलिस ने उसे मोस्ट वांटेड घोषित करते हुए कहा था कि यह एक खतरनाक नक्सली है, जो हिंसा के कई मामलों में सरकार द्वारा वांछित था ।