Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

11 हजार विद्युत तार टूट कर गिर जाने से गांव में हाहाकार मच गया।

11 हजार विद्युत तार टूट कर गिर जाने से गांव में हाहाकार मच गया।

11 हजार विद्युत तार टूट कर गिर जाने से गांव में हाहाकार मच गया।

निरसा:मलय गोप

 

धनबाद: निरसा प्रखंड अंतर्गत बेलचड़ी गांव में सोमवार की सुबह 11 हजार विद्युत तार टूट कर गिर जाने से गांव में हाहाकार मच गया। यह तो किस्मत अच्छी थी कि जिस वक्त तार टूट कर गिरा उस वक्त उस गली में कोई नहीं था अन्यथा निश्चित रूप से बड़ी घटना घट सकती थी। जर्जर तार बदलने एवं तार के नीचे नेट जाली लगाने की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। साथ ही 11 हजार तार की मरम्मति करने आए बिजली कर्मी को मरम्मती करने से रोक दिया गया। कहा गया कि पहले गांव के लोगों की विद्युत विभाग सुरक्षा की व्यवस्था करें। उसके बाद ही विद्युत तार को जोड़ने दिया जाएगा।

इस मुद्दे को लेकर विभाग के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों के बीच थोड़ी नोकझोंक भी हुई। वही सूचना पर मौके पर पहुंचे जिप सदस्य संजय सिंह उर्फ पिंटू ने जल्द से जल्द जाली लगवाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण धरना को समाप्त किया तथा तार जोड़ने की अनुमति दी। धरने पर बैठे ग्रामीण ने कहा कि 10 वर्ष पहले भी 11 हजार वोल्ट की तार टूट कर गिरी थी। उस वक्त कई घरों के समान जल गए थे। विभाग के पदाधिकारियों ने उस वक्त वादा किया था कि तार को बदलकर उसके नीचे जाली लगा दिया जाएगा। लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी नहीं लगा। उल्टा विभाग के लोगों का कहना है कि पहले आवेदन दीजिए तब काम होगा। आज अगर किसी की जान चली जाती है तो क्या विभाग उसकी जान लौटा देता। विभाग की लापरवाही का नतीजा हम लोग क्यों भूकते। विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा दे यही हमारी मांग है।

Related Articles

Back to top button