Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

10 दिवसीय एग्रीकल्चर प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन,

35 विद्यार्थियों ने लिया प्रशिक्षण

देवघर एसबीआई, आर्सेटी रोहिणी में सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं उत्पादन के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन किया है। इस शिविर के माध्यम से सोनारायठढ़ी, देवीपूर, मोहनपुर, सारावाॅ प्रखंड के 35 लोगों सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया  और अपने उज्जवल भविष्य की तरफ एक कदम बढाया ।


इस मौके पर आनदं कुमार, निशिकांत आदी उपस्थित थे उन्होंने सभी प्रतिभागियों के अच्छे भविष्य की कामना करते ही उन्हें सर्टिफिकेट आदि से नवाजा

Related Articles

Back to top button