Breaking Newsताजा खबरदेशलाइव न्यूज़

होली के दिन करें ये उपाए

घर में आएगी खुशहाली

संयुक्ता न्युज डेस्क

रंगों का त्योहार हर साल पूरे देशभर में अलग-अलग प्रकार से मनाया जाता है. इस बार भारत में होली 18 मार्च को मनाई जाएगी जबकि ठाकूर पंचाग कैंलेंडर के अनुसार 19 मार्च को देश के कई हिस्सों में होली मनाई जाएगी. इस दिन सभी एक-दूसरे पर रंग, अबीर, गुलाल लगाकर होगी मनाते है. होली के एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है. जिसके बाद शादी का लग्न भी शुरू हो जाता है. लोग अपने-अपने घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते है. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी साल के पहले बड़े त्योहार पर नए कपड़े पहनते हैं. होली हर राज्य में अगल तरीकों से खेली जाती है, जैसे – ब्रज में लठमार होली खेली जाती है, जबकि बिहार में कीचड़ वाली होली खेली जाती है, कहीं-कहीं पर तो पत्थर वाली होली खेली जाती है.

वहीं ज्योतिषि का कहना है होली के दिन कुछ उपाए करने से बड़ा लाभ मिलेगा साथ ही घर-परिवार में खुशहाली आएगी. तो चलिए आज हम आपको ऐसे उपायों के बारे में बताते हैं जो आपके दिन को खुशहाल बना देगा.

1. होली के दिन के घर पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा की तस्वीर अपने बैडरूम में लगााने से घर परिवार में सुख-शांति आएगी.
2. किसी काम में सफलता पाने के लिए फागून महीने में होली पर घर में पूर्व की ओर उगते सूरज की तस्वीर लगाने से आपको सफलता जल्दी मिल जाती है.
3. इस दिन घर या आंगन में गमले में मनी प्लांट लगाने से आपके ऊपर के सारे ग्रह दोष कट जाते हैं.
4. अगर आपके घर में झंडा लगा हुआ है तो उसे होली के शुभ मुहर्त पर उसे बदल देने से आपके परिवार में समृद्धि आएगी.
5. इस त्योहार में ठंडाई पीने से खुशियां आती हैं.

Related Articles

Back to top button