Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीति

हर्ष अजमेरा ने कांवरियों को अंग-वस्त्र व पूजन ,सामग्री भेंटकर बाबा धाम के लिए किया रवाना । 

हर्ष अजमेरा ने कांवरियों को अंग-वस्त्र व पूजन ,सामग्री भेंटकर बाबा धाम के लिए किया रवाना । 

बोल बम के जयकारे के साथ न्यू एरिया पंचमुखी मंदिर से निकला भव्य कांवर यात्रा । 

हर्ष अजमेरा ने कांवरियों को अंग-वस्त्र व पूजन ,सामग्री भेंटकर बाबा धाम के लिए किया रवाना । 


गिरिहीह:हजारीबाग शहर के न्यू एरिया पंचमुखी मंदिर से टॉप टेक सीमेंट द्वारा निः शुल्क बस सेवा के जरिए कांवरिया संघ के सैकड़ों शिवभक्तों के कांवर यात्रा को बाबाधाम भेजा जा रहा है। नाग पंचमी के मौके पर मंगलवार को यहां से कांवरियों के जत्थे को रवाना करते हुए आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा, युवा व्यवसाई रोहित केशरी, भैया डॉ असीम ने संयुक्त रूप से इन्हें पूजन- सामग्री देकर और बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाकर रवाना किया। इस दौरान हर्ष अजमेरा को कांवरिया संघ के जत्था द्वारा चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सभी भोलेनाथ के भक्तों ने बोल बम, ॐ नमः शिवाय, बोल बम का नारा है- बाबा एक सहारा है आदि नारे बुलंद करते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना करने हेतु व भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गाजे- बाजे के साथ बाबा बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए। हर्ष अजमेरा सहित अन्य लोगों ने भी सभी कांवर यात्रियों को यात्रा की हार्दिक मंगलकामनाएं दी और उनके मंगलमय यात्रा की भगवान भोलेनाथ से कामना की ।

Related Articles

Back to top button