हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी की अनुगूंज से पूर्व सदन पर गूंजें सदर विधायक
हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी की अनुगूंज से पूर्व सदन पर गूंजें सदर विधायक
हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी की अनुगूंज से पूर्व सदन पर गूंजें सदर विधायक
रांची/हजारीबाग: जिला प्रशासन द्वारा 5000 से अधिक लोगों पर 107 नोटिस जारी करने और डीजे में प्रशासनिक पाबंदी लगाने एवं डीजे व्यवसाईयों को डराने धमकाने का मामला सदन पटल पर पुरजोर तरीके से रखा
कहा एक ओर साल 2017-18 में भाजपा सरकार रामभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर करती थी सम्मान, वर्तमान सरकार ने जुलूस के स्वरूप पर लगाया जा रहा है बाजबरान पाबंदी, दहशत में हैं हजारीबाग के रामभक्त
अध्यक्ष महोदय चाहिए आपका संरक्षण ताकि बिना कोई विध्न बाधा के हर्षोल्लास पूर्वक रामनवमी जुलूस संपन्न हो -मनीष जायसवाल
विक्रम संवत के प्रथम चैत्र की आहट पड़ते ही जिस रामनवमी महापर्व की अनुगूंज देश के विभिन्न हिस्से में पड़ने लगती है वहीं हजारीबाग में होली के खूमार उतरते ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम भक्तों में मंगला जुलूस के रुप में देखने को मिलती है। रामनवमी-2023 की शुरूआत हजारीबाग में 14 मार्च से पहला मंगला से होने जा रही है। हजारीबाग के मंगला जुलूस का मतलब है होली के बाद और रामनवमी से पूर्व जितने भी मंगलवार होते हैं उस दिन संध्या होते ही पूरे शहर के विभिन्न अखाड़ों द्वारा मंगला
जुलूस शहर और ग्रामीण इलाके में बड़े ही धूमधाम से केसरिया परचमों, डीजे की धुन, लाठियों की तड़तड़ाहट व भगवत जयकारे के साथ भक्तिमय वातावरण में निकालने की परंपरा रही है। सनातन संस्कृति में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मोत्सव का त्यौहार रामनवमी प्राचीन काल से ही हाथी, घोड़ा और पालकी के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाने की परंपरा रही है लेकिन वर्तमान में किसी भी धार्मिक जुलूस में डीजे की अनिवार्यता होने लगी है। ऐसे में हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी के महत्त्व को बढ़ावा देने के लिए प्रथम मंगला जुलूस से ही डीजे बजाने में किसी प्रकार का कोई प्रशासनिक व्यवधान ना हो और हजारीबाग के रामभक्त किसी प्रकार के दहशत में ना रहें इसके लिए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने पहल शुरू कर दी है। सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी की परंपरा को अक्षुण्ण रखने को लेकर सदन पटल पर पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद की और राम भक्तों की भावना से सदन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग का रामनवमी विश्व विख्यात है और पिछली भाजपा सरकार ने साल 2017 और 2018 में हेलीकॉप्टर से रामनवमी जुलूस पर पुष्प वर्षा कराकर राम भक्तों का सम्मान किया था लेकिन वर्तमान सरकार के इशारे पर हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी के पूर्व हजारीबाग जिले के विभिन्न थाना इलाकों से करीब 5000 से अधिक लोगों को 107 का नोटिस भेजा गया है। हजारीबाग जिला प्रशासन डीजे बंद कराने का फरमान जारी कर रही है और डीजे व्यवसाई एवं राम भक्तों को डरा धमका रही है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हर सनातनी अपने आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाता है और इसमें किसी प्रकार का विध्न- बाधा रामभक्तों को स्वीकार नहीं होगा। विधायक मनीष जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि अध्यक्ष महोदय आपका संरक्षण चाहिए ताकि बिना कोई विघ्न- बाधा के हजारीबाग वासी अपने आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मना सके और ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। विधायक मनीष जायसवाल के बातों को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो ने उन्हें आश्वस्त किया कि मंत्री जी के संज्ञान में आपकी बातें आ गई हैं ।
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग का रामनवमी सिर्फ धार्मिक आस्था का ही पर्व नहीं बल्कि यह धार्मिक अवधारणा के अतिरिक्त कला, संस्कृति एवं सौहार्द भाईचारगी का असीम सरोकार भी है, जिसके बदौलत यहां की रामनवमी अद्वितीय, अनुपम, खुशगवार और ख्यातिपूर्ण है साथ ही यह पर्व यहां की तहजीब, समृद्धि, सांस्कृतिक विरासत एवं स्मिता का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में वर्तमान रामनवामी की पुरानी परंपरा के अनुरूप डीजे के साथ जुलूस निकलना चाहिए और हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा रामनवमी से पूर्व 107 नोटिस निर्गत किए जाने की भूमिका पर जांच होनी चाहिए। क्षेत्र के कई निर्दोष विद्यार्थी, युवा और बेटा पर बिना कोई स्पॉट इंक्वायरी के 107 का नोटिस जारी कर दिए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और युवा, छात्र, बेटा और उनके अभिभावक दहशत में हैं ।