Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरबिजनेसलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने अत्याधुनिक मशीनों से युक्त चित्रकूट डेंटल हॉस्पिटल का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया

स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने अत्याधुनिक मशीनों से युक्त चित्रकूट डेंटल हॉस्पिटल का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया

 

स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने अत्याधुनिक मशीनों से युक्त चित्रकूट डेंटल हॉस्पिटल का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया

चित्रकूट :  पदम विभूषण से अलंकृत जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने अत्याधुनिक मशीनों से युक्त चित्रकूट डेंटल हॉस्पिटल का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया । इस मौके पर हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर ओम नाथ मिश्र पुत्र ओमप्रकाश मिश्र, डॉ इंदु मिश्रा ने जगतगुरु का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इस अवसर पर जगतगुरु ने कहा कि आज सबसे ज्यादा लोग दंत बीमारियों से ग्रसित हैं, इसका कारण है कि लोग पान बीड़ी सिगरेट गुटका बहुत ज्यादा खा रहे हैं ।अच्छे दांत सुदृढ़ दांत न होने से लोग अच्छा और पौष्टिक भोजन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लोग शारीरिक रूप से कमजोर हैं ,तरह-तरह की बीमारियों से ग्रस्त हैं । युवा वर्ग सबसे ज्यादा नशा ग्रस्त हैं, युवाओं को नशा से दूर रखने की जरूरत है। चित्रकूट डेंटल हॉस्पिटल क्षेत्र वासियों के लिए वरदान साबित होगा ।उन्होंने चेताया कि जो लोग पान गुटखा खा रहे हैं वह बंद कर दें ,पान गुटखा का नशा मृत्यु की ओर ले जाता है ।गुटखा खाने से दांतो की तरह तरह की बीमारियां पायरिया कैविटी असमय दांत गिरना आदि बीमारियां हो जाती हैं, जिससे लोग भोजन चबा चबा कर नहीं कर पाते गुरुजी ने डॉक्टर ओम नाथ व डा. इन्दु मिश्रा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों का सेवा भावना के साथ इलाज करना, ज्यादा पैसा कमाने का उद्देश्य नहीं रखना, आगे चलकर यह हॉस्पिटल और उन्नति करेगा और बड़ा हॉस्पिटल बनेगा ।

अत्याधुनिक मशीनों उपकरणों से यह हॉस्पिटल सुसज्जित है अब लोगों को अन्य शहरों की ओर दांतों का इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा यहीं अच्छा इलाज मिलेगा। उद्घाटन अवसर पर गुरुजी के उत्तराधिकारी जय मिश्रा हरिओम मिश्र देव मुनि तिवारी राजेश गर्ग शिवदत्त गौतम ओम तत्सम देवेंद्र तिवारी डॉक्टर देव तिवारी ओम शांति मिश्रा नवल किशोर तिवारी डॉक्टर गुरु प्रकाश शुक्ला सतीश गर्ग सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उद्घाटन मौके पर मानस पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

 

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button