स्कूल भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा: –एसडीओ
कोनहारा कला में स्कूल रास्ता और आंगनबाड़ी भवन अतिक्रमण का अधिकारियों ने लिया जायजा
स्कूल भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा: –एसडीओ
– कोनहारा कला में स्कूल रास्ता और आंगनबाड़ी भवन अतिक्रमण का अधिकारियों ने लिया जायजा —
संवाददाता:ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के कोनहरा कला स्थित नवसृजित प्राथमिक स्कूल के भूमि और रास्ते के अतिक्रमण का जायजा एसडीओ पूनम कुजूर और एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने मंगलवार को लिया। मौके पर एसडीओ ने सीओ श्रीकांत लाल मांझी को स्कूल और रास्ते के भूमि का मापी कर शीघ्र सीमांकन करने का आदेश देते हुए और अतिक्रमण को मुक्त करने को कहा। अधिकारियों ने कोनहरा कला के बांडी टोला आंगनबाड़ी भवन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे व अतिक्रमण का भी निरीक्षण किया। भवन को जल्द खाली कराने का आदेश दिया। वहीं एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने लोगों को आश्वासन दिया कि जमीन मापी के बाद बैठक कर वर्षों से चले आ रहे रास्ता विवाद का समाधान किया जाएगा। विदित हो कि स्कूल रास्ते के अतिक्रमण को लेकर चार वर्षों से ग्रामीणों और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद चल रहा है। ग्रामीण अधिकारियों से अतिक्रमणमुक्त कराए जाने की गुहार लगा रहे हैं।
ग्रामीणों को केवल आजतक आश्वासन ही मिला। एसडीओ और डीएसपी के निरीक्षण के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा या नहीं यह आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल रास्ता अतिक्रमण के कारण स्कूली बच्चों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है। मौके पर थानाप्रभारी दिनेश कुमार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मुखिया अब्बास अंसारी, उपमुखिया प्रतिनिधि रहमत अंसारी, सहायक शिक्षिका चम्पा देवी, शिक्षक तुलसी प्रजापति, जाकिर मियां, शंकर दास समेत आदि लोग मौजूद थे।