सावन मास के दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या पर चित्रकूट में लगने वाले विशाल मेले पर आए हुए लाखों तीर्थ
सावन मास के दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या पर चित्रकूट में लगने वाले विशाल मेले पर आए हुए लाखों तीर्थ
सावन मास के दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या पर चित्रकूट में लगने वाले विशाल मेले पर आए हुए लाखों तीर्थ
चित्रकूट: सावन मास के दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या पर चित्रकूट में लगने वाले विशाल मेले पर आए हुए लाखों तीर्थ यात्रियों को सेवा भारती चित्रकूट द्वारा जलपान कराकर जिले में मानवता समरसता अद्भुत मिसाल पेश की गई है । सोमवती अमावस्या मे लाखों श्रद्धालुओं की सेवा करके सेवा भारती एक बार फिर निस्वार्थ सेवा करने में सबसे अग्रणी रही । बता दें कि सेवा भारती के द्वारा समय-समय पर निशुल्क दवा वितरण स्वास्थ्य परीक्षण सेवा बस्ती में स्वच्छता अभियान सेवा बस्ती में दीपदान वस्त्र दान एवं बुजुर्गों विधवाओं को हर संभव मदद समरसता भाव के साथ सदैव करने पर तत्पर रहता है चित्रकूट में लगने वाले अमावस्या के सबसे बड़े मेलों पर हर बार की तरह इस बार भी पैदल चलने वाले लेटी परिक्रमा वालों को जलपान करा कर पूरा तो नहीं पर थोड़ा आराम मिल सके ऐसा सोंचकर सेवा भारती के साथ कुछ अधिकारियों ने भी इस पुण्य कार्य में अपना अमूल्य योगदान दिया ।
इस अवसर पर सेवा भारती के जिला मंत्री गुरु प्रकाश शुक्ला, जिला सहमंत्री राजकिशोर शिवहरे, डिप्टी कमिश्नर सेल टैक्स विजय सोनी, सेल टैक्स कमिश्नर मंदार सिंह यादव, बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक रमेश चंद्र शुक्ला, अनिल अग्रवाल, शिवकुमार ,रणविजय सिंह यादव, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट