Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

सर जे सी बोस सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में स्वच्छता पखवाड़ा का भव्य आयोजन किया गया

सर जे सी बोस सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में स्वच्छता पखवाड़ा का भव्य आयोजन किया गया

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह, सर जे सी बोस सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में स्वच्छता पखवाड़ा का भव्य आयोजन किया गया

इसकी शुरुआत प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा ने अपने संबोधन करते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन की कुंजी है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता परम आवश्यक है और बिना स्वास्थ के हमारा मस्तिष्क भी काम नहीं ठीक से करता ,क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। आज स्वच्छता एक अभियान बन चुका है ,आंदोलन का रूप ले चुका है बावजूद इसके कई लोग इसे नजर अंदाज कर रहे हैं।

इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन बड़े भव्य रूप से किया गया जिसमें विद्यालय में इंटर हाउस स्वच्छता कंपटीशन का आयोजन हुआ ।इस कंपटीशन में स्वच्छता के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता स्वच्छता ,गीत की प्रतियोगिता स्वच्छता को लेकर और जागरूकता को लेकर स्लोगन कंपटीशन और तो और इस स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में इंटर हाउस की टीम के पोस्टर मेकिंग और नुक्कड़ नाटक ने तो धमाल मचा दिया जहां तक बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा पोस्टर मेकिंग जिसके माध्यम से स्वच्छता जागरूकता की प्रेरणा छात्राओं ने दी एक से एक पोस्टर बनाए गए पोस्ट का डिस्प्ले नुक्कड़ नाटक का मंचन स्लोगन राइटिंग कंपटीशन स्वच्छता गीत की मधुर ध्वनि और भूषण ने तो आज पूरे विद्यालय परिसर को ही स्वच्छ स्वच्छ महसूस करने पर मजबूर किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नाजिया शाहीन कर रही थी जबकि आज के इस इंटर हाउस कंपटीशन में बतौर निर्णायक पपिया सरकार सपना कुमारी और खुर्शीद अंसारी ने निभाया ।

पोस्टर के चयन में तो निर्णायकों को काफी माथा पच्ची करनी पड़ी।

 

उक्त कंपटीशन में आसान प्रतियोगिता में प्रथम मौसम परवीन कल्पना चावला हाउस द्वितीय शालू कुमारी रानी चेन्नम्मा हाउस और तृतीय रिया कुमारी सरोजिनी नायडू हाउस स्थान प्राप्त की वही स्वच्छता गीत प्रतियोगिता में सरोजिनी नायडू हाउस की सबिया परवीन प्रथम कल्पना चावला हाउस की श्रेया कुमारी द्वितीय और मदर टेरेसा हाउस की अलका कुमारी तृतीय स्थान पर रही स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में कृतिका कुमारी सृष्टि कुमारी प्रथम निकिता दत्ता द्वितीय अब भूमि गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे जबकि नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में राधा कुमारी और ग्रुप प्रथम स्थान सृष्टि कुमारी और ग्रुप द्वितीय स्थान और भूमि कुमारी और ग्रुप तृतीय स्थान पर रही

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रोहिमा प्रवीण प्रथम स्थान पर निधि कुमारी द्वितीय स्थान पर और विज्ञान बेबी कुमारी तृतीय स्थान पर चयनित हुई

सभी प्रतिभागियों के लिए प्रधानाध्यापक श्री कुशवाहा ने शुभकामनाएं व्यक्त की है और तमाम विद्यार्थियों से अपील की कि आपके अंदर जो छिपी प्रतिभा है आप उसे सामने लाएं विद्यालय परिवार शिक्षक शिक्षिकाएं उसे प्रतिभा को निखारने में प्रतिबद्ध है निरंतर ऐसे कार्य और मंच विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं जो उनके सर्वांगीण विकास में बहुत ही सहयोगी है।

आज के कार्यक्रम का समन्वयं शिक्षिका पपिया सरकार ने किया जबकि मौके पर गीता कुमारी सिंह शोभा कुमारी रेनू अग्रवाल सीमा अख्तर कुसुम कुमारी सहित विद्यालय के अमरेश कुमार मनोज कुमार नरेश मुर्मू लक्ष्मी देवी सहित सभी बच्चे उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button