Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया।

 

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पर पतंजलि योगपीठ हर वर्ष जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाता है। बालकृष्ण ने बचपन से आयुर्वेद केंद्र के जरिए पारंपरिक आयुर्वेद पद्धति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।इनके मार्गदर्शन में सैकड़ों वैज्ञानिक विभिन्न रोगों के निदान के लिए अनुसंधान कर रहे हैं। मौके पर जिला युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता,जिला सोशल मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, सदस्य दयानंद जायसवाल एवं सपना राय ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे एवं जड़ी बूटियों के सेवन के फायदे के बारे में बताया।

रंजीत गुप्ता ने कहा कि हमें अपने आँगन में अश्वगंधा,गिलोय,तुलसी,अजवाईन,हड़जोड़वा,एलोवेरा,पत्थरचट्टा आदि के पौधे व लता अवश्य लगाना चाहिए।

पुष्पा शक्ति ने कहा कि यदि हम घरेलू नुस्खे का प्रयोग अपने घरों में करें तो एलोपैथ के सेवन से बच सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र लाल बरनवाल,अजीत मिश्रा,रमेश पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button