समाजसेवी मुन्ना सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया झंडोतोलन
मानवीय विचारधारा से जुड़कर कार्य करने पर मिलेगी सफलता: मुन्ना सिंह
समाजसेवी सह हजारीबाग सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने सदर प्रखंड के चानो पंचायत में राष्ट्र ध्वज तिरंगा आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर फहराया। उन्होने 15 अगस्त की सुबह 9 बजे झंडे से लटकी डोरी को खींचकर तिरंगे को सलामी दिया। सलामी के दौरान लोगों ने आजादी महोत्सव को राष्ट्रगान गाकर सम्मान दिया। मौके पर समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि तमाम देशवासियों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई। इस आजादी के महोत्सव के अवसर पर मानव मुख्य विचारधारा से जुड़कर सामाजिक कार्यो में तत्परता दिखायें, जिससे सभी सफलताएं सुलभ तरीके से हासिल हो सकें। मानवीय राह पर ही चलकर बच्चे से विद्यार्थी जीवन और फिर परिजन तक की सफर देश की ही भांति गुलामी से आजादी की ओर सफर तय करते है, जिसमें लोगों की सूझबुझ और मानवता की सकारात्मक पहल ही हमेशा बेहतर कार्य करती है। इस श्री सिंह ने सरस्वती शिशुु विद्या मंदिर स्कूल कोर्रा, जबरा, इंग्लिेश कैफे, बंशीलाल चैक, बहेरी हरिजन मोहल्ला चानो सहित दर्जनों चौक चौराहों पर झंडोतोलन किया।