Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

सड़कों पर श्री श्याम के जयकारों के बीच निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा ,500 से भी अधिक श्याम भक्त होंगे शामिल।

शोभायात्रा से पूर्व संध्या महिलाओं ने तैयार की निशान अर्थात झंडा।

सड़कों पर श्री श्याम के जयकारों के बीच निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा ,500 से भी अधिक श्याम भक्त होंगे शामिल।

शोभायात्रा से पूर्व संध्या महिलाओं ने तैयार की निशान अर्थात झंडा।

हजारीबाग : श्री श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन निशान ध्वज यात्रा एवं एकादशी कीर्तन की तैयारी पूरी कर ली गई है। रानीगंज से प्रभु श्री श्याम का शीश हजारीबाग लाया गया। शीश पहुंचने के पश्चात श्याम प्रेमियों का उत्साह काफी देखा गया। गुरुवार को सुबह 8:00 बजे श्री राणी सती मंदिर परिसर से भव्य निशान ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए मुनका बगीचा प्रांगण पहुंचकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में करीबन 500 से भी अधिक श्याम भक्त मौजूद रहेंगे। सभी श्याम भक्त बाबा की जयकारो एवं बाबा के अनेकों भजनों पर नृत्य करते नजर आएंगे। वही भव्य शोभायात्रा से पूर्व संध्या बुधवार को अग्रसेन भवन के परिसर में कई महिलाओं के द्वारा बाबा श्याम का भव्य निशान को तैयार किया गया। निशान में मोर का पंख एवं गेंदा फूल का प्रयोग किया गया। जिससे बाबा श्याम का निशान आकर्षक दिखलाई देता है। वहीं शुक्रवार को संध्या 6:00 बजे से मुनका बगीचा के प्रांगण मे भव्य भजन संध्या के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

शहर इन चौक चौराहों से गुजरेगा भव्य शोभायात्रा।

श्री रानी सती मन्दिर,बंगाली दुर्गा स्थान, महावीर स्थान चौक,कुम्हार टोली कुआँ चौक,बजरंगी चौक, गोला चौक, मोहन सिनेमा चौक,खण्डेलवाल चौक, बड़ा बाजार झंडा चौक,बंशीलाल चौक, भगत सिंह चौक, कांग्रेस ऑफिस चौक,पैगोडा चौक,झंडा चौक,विधायक कार्यालय,जेवर चौक,जादो बाबु चौक,कानी बाजार चौक होते हुए मुनका बगीचा प्रांगण पहुंचकर समाप्त होगी।

मौके पर श्याम भक्त परिवार के सदस्यों ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी में काफी उत्साह देखा जा रहा है बाबा का शीश आते ही भक्तों की उत्साह काफी देखी जा रही है। साथ ही बताया कि बुधवार की देर शाम महिलाओं के द्वारा अग्रसेन भवन के प्रांगण में निशान तैयार किया गया वहीं युवाओं की टोली के द्वारा शोभा यात्रा को लेकर अनेकों तैयारियां की गई। साथ ही कहा की हजारीबाग के समस्त श्याम प्रेमी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

कृपया संध्या में प्रकाशित होने वाले अखबार आज सड़कों पर श्री श्याम के जयकारों के बीच को कल कर ले।

Related Articles

Back to top button