Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का हुआ निष्पादन, कई लाभुकों को सौंपा गया चेक

व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का हुआ निष्पादन, कई लाभुकों को सौंपा गया चेक

व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का हुआ निष्पादन, कई लाभुकों को सौंपा गया चेक

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : नालसा नई दिल्ली के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर गिरिडीह व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्रीमती वीणा मिश्रा, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू, बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नुकांत आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान अलग-अलग मामलों के निष्पादन के लिए विभिन्न बेंच का गठन किया गया था, जहां पर कई मामलों का निष्पादन किया गया.

इस बाबत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कई मामलों का निष्पादन किया गया है और उम्मीद है इस बार लोक अदालत में पिछली बार से अधिक मामलों का निष्पादन किया होगा.

गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि नालसा नई दिल्ली के निर्देश पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का निष्पादन किया गया है और लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा के निर्देश पर लगातार विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि लोक अदालत का सभी लोग फायदा ले और अपने पुराने वादों (मामलों) का निष्पादन लोक अदालत के जरिए कराएं. इस मौके पर कई लाभुकों के बीच चेक का भी वितरण किया गया.

Related Articles

Back to top button