Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल सभागार में मलेरिया मुक्त जिला बनाने को लेकर शपथ ली गई।

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल सभागार में मलेरिया मुक्त जिला बनाने को लेकर शपथ ली गई।

 

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल सभागार में मलेरिया मुक्त जिला बनाने को लेकर शपथ ली गई।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल सभागार में मलेरिया मुक्त जिला बनाने को लेकर शपथ ली गई। यहां कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने स्वास्थ्य अधिकारियों और एएनएम को जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाते हुए जागरूकता और प्रचार-प्रसार की जानकारी दी। विश्व मलेरिया दिवस के उद्देश्य को लेकर बताया गया कि जन समुदाय को मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरूक करना तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनका व्यवहार परिवर्तन किया जाना है। जिससे प्रतिवर्ष मलेरिया जैसे घातक बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि जिले में वर्ष 2017 में मलेरिया के कुल 7276 संक्रमित रोगियों की संख्या थी। जो वर्ष 2022 में घटकर 334 हो गई थी। मलेरिया संक्रमण में पिछले 5 वर्षों में 95% की कमी आई है। इस दौरान मलेरिया जैसे घातक बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए गए। साथ ही इस उपाय को जागरूकता के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की बात भी कही गई। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ एस पी मिश्रा ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

यह एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम है। बताया गया कि इसी दिन मलेरिया उन्मूलन हेतु वैश्विक ध्यान कर्षण करने एवं मलेरिया नियंत्रण हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी एवं जन जागरूकता करने का दिवस है। मौके पर डीएचओ DHSHO डीपीएम समेत समेत स्वास्थ्य अधिकारी व एएनएम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button