विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस,कार्यक्रम में पहूँचे विधायक
बिना गुरु का ज्ञान नहीं होता, गुरु ही जीवन के मार्ग दर्शक :- विधायक अमित कुमार यादव
संवाददाता बरकट्ठा :- शिक्षक दिवस अवसर पर माँ भारती कोचिंग सेंटर,+2 उच्च राजकीयकृत मध्य विधालय डुमरौन, सन्नी क्लासेस समेत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव शिरकत हुऐ और सर्वपल्ली डाॕ० राधाकृष्णन को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उनके विचारों पर सदा प्रेरित होने का संकल्प लिये मौके पर वृक्षा रोपन किए विधायक ने कार्यक्रम का संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। 5 सितंबर 1888 को देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। 1962 से हर साल देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी।सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत भर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। ‘गुरु’ का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे। मौके पर प्रतिनिधि सचिन्दानंन्द अग्रवाल,पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह,निरंजन मेहता,मुखिया गुड्डी देवी,राजकुमार यादव,अर्जुन राणा,अशोक राणा,त्रिवेणी यादव, शंकर यादव समेत आदि छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।