विधायक ने सड़क एवं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ युनिट भवन का किया शिलान्यास।
विधायक ने सड़क एवं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ युनिट भवन का किया शिलान्यास।
विधायक ने सड़क एवं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ युनिट भवन का किया शिलान्यास।
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग/चलकुशा: प्रखंड के ग्राम दिगवार से बराकर पुल तक करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क एवं चलकुशा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ युनिट भवन का शिलान्यास बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव जीप सदस्य सविता सिंह प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि वासुदेव यादव, रामजीत रंजक, ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर किया।इस दौरान विधायक श्री यादव ने कहा इस क्षेत्र के लोगों का मांग दिगवार से मरकच्चो मुख्य सड़क बनाने का किया जा रहा था। और हमने दिगवार वालों को वचन दिया था जो हमने आज पुरा किया है। हमारे द्वारा ही बराकर नदी पर पुल बनवाया गया था और आज हमारे ही कार्य काल में सड़क भी बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर चलकुशा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ युनिट भवन की कमी थी यह भवन बनने से स्वास्थ्य से संबंधी लोगों को लाभ मिलेगा। आने बाले समय में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी।जीप सदस्य ने कही की संवेदक के द्वारा सड़क को पुरी गुणवत्ता पूर्वक बनाना चाहिए ।
सड़क बार बार नहीं बनता है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी,मुखिया प्रतिनिधि वासुदेव यादव, बसंत पांडेय,रामजीत रंजक, लखन साव, विजय चौधरी, राजेन्द्र साव, श्याम सुंदर यादव, मोहसिन कमाल,छतरधारी साव,रितलाल प्रसाद,अनिल मंडल, नरसिंह नायक एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।