Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति
Breaking News

विधायक अमित कुमार यादव ने बांझेडीह पावर प्लांट का पानी रोका, 24 घंटे बिजली की मांग।

विधायक अमित कुमार यादव ने बांझेडीह पावर प्लांट का पानी रोका, 24 घंटे बिजली की मांग।

 

विधायक अमित कुमार यादव ने बांझेडीह पावर प्लांट का पानी रोका, 24 घंटे बिजली की मांग।

कोडरमा: तिलैया डैम से बांझेडीह पावर प्लांट डीवीसी में जो पानी जाता था उसको आज माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी ने अनिश्चितकालीन के लिए बंद करा दिया है। विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की जब तक डीवीसी आकर यह सुनिश्चित नहीं करेगी की झारखंड बिजली बोर्ड निगम को 24 घंटा लाइन दिया जाएगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही दूसरी बड़ी बात जो भी बांझेडीह पॉवर प्लांट में नौकरी लग रहा है उसमे स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ बाहरी लोगों को नौकरी दिया जाता है। जैसे ही रोजगार हेतु आवेदन में स्थानीय लोगों का जयनगर थाना ब्लॉक लिखा एड्रेस उन्हें दिखाई पड़ता है उनका फाइल साइड में फेंक दिया जाता है व लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। इसलिए आज विधायक ने ये सुनिश्चित करते हुए कहा है की जब स्थानीय लोगों का ना नौकरी का लाभ और ना ही बिजली का लाभ मिलेगा तो यह सब हमलोग यहां बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा बांझेडीह पॉवर प्लांट यहां के लोगों से ठग कर के सिर्फ जमीन लिया है और इनके द्वारा यहां के लोग सिर्फ पॉल्यूशन, गर्दा खा रहे है। धूल के कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है। यहां के लोगो ने अपना सारा जमीन जायदाद देकर के आज वो डीवीसी पॉवर प्लांट को टुकुर-टुकुर देख रहे है। इसलिए आज दो टूक डीवीसी से सिर्फ बात होगी की वो 24 घंटे क्षेत्र को बिजली और स्थानीय लोगो को नौकरी देना सुनिश्चित करे। अब यदि यहां लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है, स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिलती है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

 

इस मौके पर सरजू वर्मा, धनेश्वर ठाकुर, कृष्णा यादव, रामचंद्र शर्मा, लखन यादव, चंदवारा प्रमुख ,पूर्व मुखिया सुधाकर यादव ,विकी राणा ,चंदन पांडे, श्यामदेव यादव,राम चंद्र पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button