लोकहित अधिकार पार्टी गिरिडीह के तत्वावधान में रविवार को एक जिला सम्मेलन मंगलम् विवाह भवन बदडीहा में सम्पन्न हुआ।
लोकहित अधिकार पार्टी गिरिडीह के तत्वावधान में रविवार को एक जिला सम्मेलन मंगलम् विवाह भवन बदडीहा में सम्पन्न हुआ।
लोकहित अधिकार पार्टी गिरिडीह के तत्वावधान में रविवार को एक जिला सम्मेलन मंगलम् विवाह भवन बदडीहा में सम्पन्न हुआ।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : लोकहित अधिकार पार्टी गिरिडीह के तत्वावधान में रविवार को एक जिला सम्मेलन मंगलम् विवाह भवन बदडीहा में सम्पन्न हुआ। उक्त मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने एक संयोजकमंडली का घोषणा किया। पार्टी का जिला संयोजक भागवत साह को और प्रकाश दास , नरेश साहू , अर्जुन मल्लाह , टिंकू साहू , फिरोज अंसारी उर्फ रिंकु , मुखिया बिरजू साव , प्रदीप पंडित , सरिता कुमारी , तारीक साव , तेजलाल मंडल , राम लखन चंद्रवंशी उर्फ निलू राम , अखिलेश्वर साहू ,आदि को जिला संयोजक सदस्य घोषित किया गया! इस बाबत
श्री साहू ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में भी देशवासियों को सामाजिक न्याय नहीं मिला ! कांग्रेस और भाजपा नहीं चाहती है कि देशवासियों को सामाजिक न्याय मिले ! इसीलिए ये दोनों पार्टियाँ सत्ता में रहते जात आधारित जनगणना नहीं कराती है !
पिछड़ा और अति पिछड़ा जाति के आरक्षण को दोनों पार्टियाँ नजर अंदाज करती है ! अन्य कई देशों की तरह भारत में भी शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क होनी चाहिए थी परन्तु ये दोनों पार्टियाँ ऐसा नहीं चाहती ! इसीलिए आम जनता को हिंदू मुसलमान में उलझा कर रखती है ताकि मौलिक अधिकार की बात ये लोग नहीं कर सके ।