Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन, लायंस क्लब जागृति और लायंस क्लब सनशाइन की और से गुरुवार को मोहनपुर स्थित केन्द्रीय मण्डल कारा में बंदियों के बीच कई सामग्रियों का वितरण किया गया।

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन, लायंस क्लब जागृति और लायंस क्लब सनशाइन की और से गुरुवार को मोहनपुर स्थित केन्द्रीय मण्डल कारा में बंदियों के बीच कई सामग्रियों का वितरण किया गया।

 

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन, लायंस क्लब जागृति और लायंस क्लब सनशाइन की और से गुरुवार को मोहनपुर स्थित केन्द्रीय मण्डल कारा में बंदियों के बीच कई सामग्रियों का वितरण किया गया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन, लायंस क्लब जागृति और लायंस क्लब सनशाइन की और से गुरुवार को मोहनपुर स्थित केन्द्रीय मण्डल कारा में बंदियों के बीच कई सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा मंडल कारा की अधीक्षक हिमानी प्रिया ध्रुव संथालीया समेत काफ़ी संख्या में क्लब की महिलाएं उपस्थित थी। इस दौरान जेल में बंद कैदियों के बीच आने वाले गर्मी को देखते हुए वॉटर बोतल नाश्ता का पैकेट 15 बच्चों के बीच खिलौना महिलाओं के लिए सिंगार और अन्य जरूरी सामान और कबीर ज्ञान मंदिर से प्रकाशित पुस्तकों का वितरण किया गया। इस बाबत ध्रुव संथालिया ने बताया कि लाइंस क्लब की ओर से सराहनीय पहल का कार्य किया गया है आने वाले गर्मी मौसम को लेकर कैदियों के बीच पानी बोतल और अन्य जरूर सामानों का वितरण किया गया।

वही मौके पर अमरजीत सिंह सलूजा, ध्रुव संथालिया, संजय भूदूलिया ,अरुण माथुर ,अमित अग्रवाल, दिनेश खेतान, रतन गुप्ता ,साहिल कुमार ,रेखा तर्वे,सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button