लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा वृक्षारोपण किया गया
पर्यावरण असंतुलन को दूर करने का सबसे कारगर उपाय वृक्षारोपण है---- धर्म प्रकाश
लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा वृक्षारोपण किया गया
पर्यावरण असंतुलन को दूर करने का सबसे कारगर उपाय वृक्षारोपण है—- धर्म प्रकाश
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा गिरिडीह समाहरणालय में वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रिय लकड़ा ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त महोदय के द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि पूरा विश्व पर्यावरण असंतुलन से जूझ रहा है। प्रत्येक वर्ष विश्व के तापमान में वृद्धि हो रही है ।लायंस क्लब इंटरनेशनल ने तय किया है कि पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाय। हम सभी जानते हैं कि वृक्षारोपण पर्यावरण असंतुलन को दूर करने का सबसे कारगर उपाय है। रीजन चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट 322 ए के द्वारा वृक्षारोपण पर फोकस किया जा रहा है ताकि हम सभी अनावृष्टि- अतिवृष्टि से प्रभावित ना हो। क्लब सचिव दशरथ प्रसाद ने कहा कि आज हमारे क्लब के द्वारा 50 से अधिक पेड़ लगाया गया। हमने पहले भी वृक्षारोपण का काफी कर्ज किया है तथा आगे भी हमारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष धर्म प्रकाश, क्लब सचिव लायन दशरथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन राहुल कुमार , रीजन चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता, निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, लायन अरुण कुमार साव, लायन सुनील कुमार, लायन डॉ अरविंद कुमा,र लायन डॉ दीपक कुमार, लायन उदय भदानी, लायन विकास गुप्ता, लायन अमरनाथ मंडल, लायन सुदीप गुप्ता, लायन राहुल प्रसाद सहित कई सदस्य उपस्थित थे।