Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

रेलवे स्टेशन में बनने वाले ब्रिज का किया गया सदर विधायक और रांची से आए कंसलटेंट टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण डीपीआर होगा तैयार

रेलवे स्टेशन में बनने वाले ब्रिज का किया गया सदर विधायक और रांची से आए कंसलटेंट टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण डीपीआर होगा तैयार

रेलवे स्टेशन में बनने वाले ब्रिज का किया गया सदर विधायक और रांची से आए कंसलटेंट टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण डीपीआर होगा तैयार

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : आरओबी निरीक्षण हेतु रांची से कंसल्टेंट टीम, इंजीनियर व सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने शनिवार को झरियागादी स्थित बनने वाले ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया। रांची से आई आरसीडी के कंसलटेंट रेलवे कंसर्निंग अथॉरिटी के अधिकारी व गिरिडीह आरसीडी के साथ स्थल का मुआयना किया गया। इस बाबत आरसीडी के रांची से आए अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज के दोनों और के लोगों को निर्माण के बाद फायदा पहुंचेगी इसको लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया जल्द ही विज्ञापन बनेगा। उन्होंने कहा कि लगभग 66 मीटर ब्रिज की लंबाई रहेगी वही दोनों और 18 मीटर अलग से अप्रोच कर्व में बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अब स्टीमेट तैयार किया जाएगा। सदर विधायक ने कहा कि आरसीडी रांची की टीम और गिरिडीह टीम के साथ मिलकर स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही डीपीआर तैयार किया जाएगा।

मौके पर ईटीम इंटरप्राइजेज के एमडी संजय झा, ब्रिज इंजीनियर प्रवेश कुमार सोनू, ड्राफ्ट्समैन धीरेंद्र कुमार, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह,वार्ड पार्षद राजू यादव, सुमित कुमार रॉकी सिंह अभय सिंह गोपाल राणा गोपाल राणा रवि कुमार सहित झरियागादी के ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button