रेलवे अंडर पास बनाने का मुहीम होगा तेज –रूचिर तिवारी
रेलवे अंडर पास बनाने का मुहीम होगा तेज --रूचिर तिवारी
रेलवे अंडर पास बनाने का मुहीम होगा तेज –रूचिर तिवारी
पलामू: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी सदर उप प्रमुख शीतल सिंह चेरो,मृत्युंजय तिवारी, ने बिनहुआ टोला के पास रेल पटरी क्रॉसिंग का निरीक्षण किया जहां पर सैकड़ो की संख्या में अगल-बगल के ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में बिनहुआ टोला के पास रेलवे अंडर पास बनाने की मांग की। मौके पर भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा ग्राम -सुआ के बिनहुआ टोला के पास जो रेल लाइन बिछाया गया है वह रेल लाइन बिछाने से पहले सर्वे का रोड है लेकिन रेल पदाधिकारी के द्वारा इस बात को ध्यान में न रहकर आम जनता का सर्वे का सड़क में ही रेल लाइन बिछा दिया आज जरूरत है उस पर रेलवे अंडरपास बनाने की जिसमें सुआ कौड़िया भूसही लहसुनिया परिहिया टोला, बखरी लाली माटी टोला, डीटीएस टोला,नवका अहरा, निराला टोला, सरजा,पोलपोल, शहीद दर्जनों से ऊपर गांव के हजारों लोग, माल मवेशी का डेली आवागमन होता है जिसमें हमेशा जान माल का खतरा बना हुआ रहता है पिछले वर्ष आदिम जनजाति के एक व्यक्ति की ट्रेन में कटकर मृत्यु भी हो गई थी। फिर भी रेलवे प्रशासन के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां तक के भाजपा के सांसद और विधायक भी इस मुद्दे पर खामोश है भाजपा के सांसद दिल्ली में केवल संसद में मामला उठाने का नाटक करते हैं जबकि यह बड़ा मुद्दा पर कभी भी एक शब्द संसद में नहीं बोले।
आज ग्रामीणों के साथ रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण किया आगामी 23 तारीख को पुनः इसी जगह हजारों की संख्या में बैठक होगी और इस पर आंदोलनात्मक निर्णय लिया जाएगा। रेलवे लाइन के समक्ष, करीमन पासवान, दिलदार सिंह हृदय सिंह विलास माझी संतोष सिंह राजेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह रवि पासवान राम लखन सिंह अरुण कुमार यादव प्रदीप प्रजापति मंतोष कुमार रवि पासवान शाहिद सैकड़ो लोग उपस्थित थे और सभी ने रेलवे अंडर पास बनाने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।