Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख

रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख

 

 

गिरिडीह: बस स्टैंड रोड स्थित फरहान टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान में मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया। इस बाबत दुकान संचालक शहर के हुट्टी बाज़ार निवासी फरहान आलम ने बताया कि बगल वाले दुकानदार उन्हें आग की सूचना दी। जिसके बाद अपने दुकान देखने के लिए बस स्टैंड रोड पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। दुकान संचालक का कहना है कि 3 महीने पहले कर्ज लेकर दुकान शुरू किए थे। दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग किया जाता था। इसके अलावा मोबाइल टेंपर्ड ग्लास फॉर बैक कवर भी बेचा जाता था। उन्होंने बताया कि लगभग एक लाख बीस हजार रुपए का सामान और लगभग 30 हजार रुपए का ग्राहकों द्वारा रिपेयरिंग के लिए दिए गए मोबाइल जलकर राख हो गया। उन्होंने सदर विधायक और प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button