Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

राज्यकीय मध्य विद्यालय सुदन में अभिभावकों ने लगाया एमडीएम में गड़बड़ी का आरोप ।

राज्यकीय मध्य विद्यालय सुदन में अभिभावकों ने लगाया एमडीएम में गड़बड़ी का आरोप ।

राज्यकीय मध्य विद्यालय सुदन में अभिभावकों ने लगाया एमडीएम में गड़बड़ी का आरोप ।

संवाददाता – मुन्ना यादव 

हजारीबाग: चलकुशा प्रखंड के राज्यकीय मध्य विद्यालय सुदन में अभिभावकों ने मीड डे मील में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। अभिभावकों के जांच के दौरान सभी बच्चों को नहीं मिल पाया पुर्णत: भोजन। क्या है मामला 11 सितंबर दिन

बुधवार को विद्यालय में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बैठक बुलाई गई थी। बैठक में अभिभावक संजय पासवान, पुर्व उप मुखिया रमेश पंडित, बंसत पांडेय, बीनु पाण्डेय, आशीष मोदी, शंकर पंडित आदि ने मध्याह्न भोजन की जांच करने पहुंचे तो भारी अनियमता देखने को मिला। जिसमें 230 बच्चों के लिए बनाई गई मध्याह्न भोजन में अरहर दाल की जगह मसुर की दाल बनी पाई गई। हरी सब्जियों के नाम पर डेढ़ किलो झिंगी बनाई गई थी और सोयाबीन गायब थी। जब मध्याह्न भोजन बच्चों के बीच बटी जा रही थी तब दर्जनों बच्चों को पुर्णत: मध्याह्न भोजन नहीं मिल पाया। जिसके के बाद अभिभावक बिफर गए और विडियो बनाने लगे। इस दौरान अभिभावकों एवं शिक्षक के साथ हल्की नोक झोंक हुई। अभिभावकों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से बच्चों से मीड डे मील को शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद बीच में एक दिन विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के कई शिक्षक क्लास छोड़कर विद्यालय के बाहर घुमते पाए गए थे।

क्लास में शिक्षक नहीं रहने के कारण बच्चे भी बाहर घुम रहे थे। जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की गई थी। जब मामले को लेकर पत्रकार स्कूल पहुंचे तो सहायक शिक्षक क्लास छोड़कर आफिस में बैठे थे। प्रधानाध्यापक संजय कुमार रजक से मामले को लेकर पुछे जाने पर सहायक शिक्षक पत्रकारों से नोक झोंक करने लगे और कानुन पढ़ाने लगे। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कहा आज 230 बच्चे उपस्थित थे लेकिन संयोजिका पुनम देवी ने कही कि आज विद्यालय में 200 बच्चे उपस्थित थे और 50 बच्चे बिना नाम वाले थे। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया हुआ है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button