युवा अंबेडकर क्लब चलकुशा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती मनी…
युवा अंबेडकर क्लब चलकुशा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती मनी…
हजारीबाग /चलकुशा: प्रखंड के युवा अंबेडकर क्लब चलकुशा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई| पूजा अर्चना करने के साथ-साथ सभी ग्रामीणों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया साथ ही संध्या में शोभायात्रा भी निकाली गईl अनुष्ठान के अध्यक्ष अशोक दास ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी
समाज में फैले भेद-भाव, छुआछूत का वह जमकर विरोध करते थे. जीवनभर उन्होंने लोगों को अमीर-गरीब हर व्यक्ति के प्रति एक समान भावना रखने की सीख दी. उनका मानना था कि हर व्यक्ति को भगवान ने बनाया है, इसलिए सभी को एक समान ही समझा जाना चाहिए. वह लोगों को एक दूसरे से प्रेम और इज्जत करने की सीख दिया करते थे.
मौके पर सुरेंद्र दास, रंजीत दास,चंदन दास, संतोष भुइयां, धर्मेंद्र दास, मुन्ना दास, दिलीप रजक, कैलाश पासवान, ओम प्रकाश पासवान, रामदेव दास, नरेश दास, दिलीप दास, शिव शंकर दास, अशोक पासवान, सत्येंद्र दास, एवं सभी रविदास परिवार के लोग उपस्थित थे.
चलकुशा से मुन्ना यादव की रिपोर्ट|