Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

यातायात पुलिस के द्वारा शहर के अंबेडकर चौक में चलाया गया हेलमेट जांच अभियान कम उम्र के लड़कों के द्वारा चलाए जा रहे टोटो और ऑटो का भी काटा गया चालान दीया सख्त हिदायत

यातायात पुलिस के द्वारा शहर के अंबेडकर चौक में चलाया गया हेलमेट जांच अभियान कम उम्र के लड़कों के द्वारा चलाए जा रहे टोटो और ऑटो का भी काटा गया चालान दीया सख्त हिदायत

यातायात पुलिस के द्वारा शहर के अंबेडकर चौक में चलाया गया हेलमेट जांच अभियान कम उम्र के लड़कों के द्वारा चलाए जा रहे टोटो और ऑटो का भी काटा गया चालान दीया सख्त हिदायत

 

गिरिडीह:मनोज कुमार।

गिरिडीह: आरक्षी अधीक्षक के निर्देशक अनुसार यातायात पुलिस की ओर से शहरी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में नियमित रूप से प्रत्येक दिन सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को ट्रैफिक स्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में अंबेडकर चौक के समीप दो पहिया वाहन सहित नाबालिग उम्र के चालकों द्वारा टोटो और ऑटो चलाते पकड़े गए लोगों का भी चालान काटा गया वही कोर्ट परिसर के समीप खड़े खड़े किए गए वाहनों का भी चालान काटा गया साथ ही हिदायत दी गई कि कोर्ट परिसर के समीप अपनी वाहन खड़ा ना करें । इस दौरान हेलमेट लगाकर

बाइक नहीं चलाने वाले चालकों की चालान काटा गया। वहीं ट्रैफिक से संबंधित कागजातों, लाइसेंस व अन्य कागजातों की भी जांच की गई। जांच के दौरान नियम संगत कागजात नहीं पाए जाने की एवज में चालान काटा गया। इस बाबत यातायात इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव ने बताया कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने व सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस की ओर से नियमित रूप से दोपहिया वाहन जांच अभियान शहरी क्षेत्र में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग ट्रैफिक रूल से संबंधित नियमों का पालन नहीं करते है। इसी को लेकर जुर्माना वसूला जा रहा है ताकि आगे से बाइक चालक ट्रैफिक रूल का पालन करते हुए घर से निकले। वाहन जांच अभियान में ट्रैफिक एएसआई राम विनोद सिंह एएसआई विश्वनाथ उरांव सहित सहायक पुलिस मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button