Breaking Newsअपराधझारखण्ड

मोरहाबादी में शिबू सोरेन आवास के पास हुई गोलीबारी,

कुख्यात कालू लांबा की गोली मार कर हत्या

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी में गैंगवार की घटना सामने आयी है. मोटरसाइकिल पर आये चार अपराधियों ने कार पर सवार लोगों पर गोली चला दी.अपराधियों ने कई राउंड की गोलीबारी की और घटना को अंजाम देने के बाद भाग गये. गोलीबारी में अपराधी कालू लांबा की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये.  राजू लांबा और शुभम विश्वकर्मा घायल हैं, जिनका इलाज रिम्स में चल रहा है. मोरहाबादी मैदान के सामने बाइक पर आये अपराधियों ने कार पर सवार कालू लांबा समेत तीन पर गोलियां चलायी थी. गोली चलने की घटना के बाद अफरा-तफरी की महोल  बन गयी. बताया जा रहा है कि घायल शुभम विश्वकर्मा और राजू की स्थिति गंभीर बनी हुई है.रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में पुलिस औऱ् प्रशासन की टीम पहुंच गयी है.प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि जहां घटना हुई , वह काफी वीआइपी इलाका माना जाता है. वहां पूर्व सीएम औऱ् राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का आवास है. बगल में ही उपायुक्त और एसएसपी का आवास भी है. हमेशा यहां हजारों लोगों की भीड़ भी रहती है. जानकारी के अनुसार रिम्स में कालू लांबा और राजू के परिजन पहुंच गये हैं और प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं.  जानकारी के अनुसार पूर्व में ही कालू लांबा का आपराधिक रिकार्ड रहा है. जिले के सिटी एसपी पुरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और गोलीकांड में भागे अपराधियों की छानबीन की जा रही है.कालू के दो साथियों को भी गोलियां लगी हैं जिनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है.जिस स्थान पर इस गंगवार को अंजाम दिया गया है वह वहां मात्र 500 मीटर की दूरी पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन रांची डीसी,रांची एसएसपी सहित कई आला अधिकारियों और मंत्रियों के घर हैं. इस इलाके में दिनभर पुलिस मौजूद रहती है लेकिन फिर भी अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया.

Related Articles

Back to top button