मोतीलेदा के बनगावा जंगल पहुंचा लगभग दो दर्जन हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में है डर का माहौल
मोतीलेदा के बनगावा जंगल पहुंचा लगभग दो दर्जन हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में है डर का माहौल
मोतीलेदा के बनगावा जंगल पहुंचा लगभग दो दर्जन हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में है डर का माहौल
गिरिडीह:मनोज कुमार।
गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीलेदा के बनगावा जंगल में लगभग दो दर्जन हाथी का झुंड आ जाने से आसपास के गांवों में भय का माहौल बन गया है। लोग हाथियों के झुंड को देखने के लिए बनगावा जंगल पहुंचे। इस दौरान पाया गया कि लगभग दो दर्जन छोटे बड़े हाथी का झुंड घूम रहा था। लोग दूर से ही हाथियों के झुंड को देख रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड ने खेत में लगे धान की फसल को भी नष्ट किया है। बहुत से हाथी खेतों में फसल को अपने पैरों से रोंदते हुए निकला है।
जिसके कारण कई किसानों के फसलों को काफी क्षति पहुंची है। यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार हाथियों का झुंड किस ओर से आया है। लेकिन हाथियों के झुंड को देखने के बाद आसपास के इलाकों में डर का माहौल पैदा हो गया है। लोगों को भय है कि कहीं हाथी गांव में प्रवेश कर घरों को नुकसान न पहुंचा दे। हाथियों के झुंड की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।