Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिशिक्षा

मेधावी बच्चों को ड्रीम बूस्टर फाउंडेशन ने किया सम्मानित।

शिक्षा ही मानव की मूल पूंजी: विधायक अमित यादव।

मेधावी बच्चों को ड्रीम बूस्टर फाउंडेशन ने किया सम्मानित।

 कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को एक-एक अशोक का पौधा भेंट किया गया।

शिक्षा ही मानव की मूल पूंजी: विधायक अमित यादव।

संवाददाता : ईश्वर यादव 

हजारीबाग/ बरकट्ठा: प्रखंड अंतर्गत कलहाबाद के पारटॉड़ में स्थित ड्रीम बूस्टर फाउंडेशन ने कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक शशि भूषण प्रसाद ने किया। वहीं मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि प्रमुख रेनू देवी, बीईईओ किशोर कुमार, मुखिया कलावती देवी, संस्था के निदेशक केदार प्रसाद ,बाबूलाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपस्थिति आगंतुकों को फाउंडेशन के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक अमित यादव ने विवेक कुमार एवं ओम प्रकाश कुमार को सरकारी सेवा में सफलता हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं श्रुति राज एवं महिमा सिंह को जेएनवी परीक्षा तथा कुछ छात्रों का चयन मॉडल विद्यालय में होने पर प्रमुख, बीईईओ, मुखिया द्वारा सम्मानित किया गया

साथ ही वर्तमान में फाउंडेशन में अध्ययनरत 20 बच्चों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में विधायक ने डी0 बी 0एफ0 के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों की सराहना की तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कहा कि शिक्षा ही मानव की मूल पूंजी है और यह फाउंडेशन बच्चों को निशुल्क सहयोग कर कैरियर निर्माण में मददगार साबित हो रही है।

 

फाउंडेशन के निदेशक केदार प्रसाद ने भविष्य की योजना की जानकारी दी ।कहा कि हर पंचायत में इस प्रकार की व्यवस्था की योजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम को बीईईओ किशोर कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण प्रसाद, शिक्षक दिनेश्वर महतो, मोहम्मद रियाजुद्दीन, राजेंद्र प्रसाद, रामकिशुन महतो, यमुना साव व अनिल कुमार आजाद, रविकांत प्रसाद ,डॉ प्रकाश कुमार ,मुखिया कलावती देवी आदि लोगों ने संबोधित कर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की तथा बच्चों के मनोबल को बढ़ाया। वहीं फाउंडेशन परिवार की ओर से अतिथियों को एक-एक अशोक का पौधा भेंट किया गया।

Related Articles

Back to top button