मुख्यमंत्री ने मृतक के आश्रित परिवार को दिए 3-3 लाख के चेक…
मुख्यमंत्री ने मृतक के आश्रित परिवार को दिए 3-3 लाख के चेक...
मुख्यमंत्री ने मृतक के आश्रित परिवार को दिए 3-3 लाख के चेक…
गिरिडीह/रांची: ब्यूरो रिपोर्ट
झारखंड/राँचीः 17 सितंबर 2022 को गिरिडीह जिले से सिख श्रद्धालुओं को लेकर राँची आ रही बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रसत हुई जिसमें 7 सिखों की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन इस बस हादसे में मृत सिख समुदाय के 7 श्रद्धालुओं के आश्रितों को सीएम रिलीफ फंड से 3-3 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा.
यह हादसा उस वक्त हुआ था जब गिरिडीह से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस हजारीबाग जिले के टाटीझरिया स्थित सिवाने नदी पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
इन्हें मिली सहायता राशि
मुख्यमंत्री ने दिवंगत रणवीर कौर सलूजा के आश्रित पति हरवंश सिंह,दिवंगत हरमीत सिंह के आश्रित पिता जीवन सिंह, दिवंगत भूपेंद्र सिंह सेवक की आश्रित पत्नी सुजेन्द्र कौर,दिवंगत अमृतपाल सिंह की आश्रित माता राजेंद्र कौर, दिवंगत जगजीत सिंह के आश्रित पुत्र इंद्रजीत सिंह,दिवंगत कमलजीत कौर के आश्रित पति अजिंद्र सिंह और दिवंगत रविंद्र कौर के आश्रित पति अजीत सिंह को सहायता राशि प्रदान की इस मौके पर गिरिडीह के विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे.