Breaking Newsझारखण्ड

महाशिवरात्रि पर निकाली गई भव्य झांकी

शिव के गानों पर बच्चों ने लगाए ठुमके

संयुक्ता न्यूज डेस्क

दुमका – झारखंड की उपराजधानी दुमका में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर ओम शांति भवन से झांकी को रवाना किया गया. झांकी रवाना करने के पहले केक काटकर तथा बाबा का झंडोत्तोलन किया गया. जिसके बाद बच्चों द्वारा शिवबाबा पर आधारित गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. बता दें कि झांकी ओम शांति भवन शहर के विभिन्न मार्गो मुख्य चौक चौराहों सिंधी चौक टीन बाजार होते हुए रसिकपुर तक गई. जहां रसीकपुर गीता पाठशाला में झांकी का समापन किया गया. समापन के पश्चात रसीकपुर में ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया. जिसमें संस्था के सभी भाई-बहन उपस्थित थे. झांकी के मुख्य रूप में देवो के देव महादेव के रूप में निर्भय हरनानी और लक्ष्मी नारायण के रूप में इच्छा,इशिता की प्रस्तुति थी. महाशिवरात्रि की झांकी का दर्शन करते हुए लोगों को साक्षात देवी देवताओं के होने का एहसास हो रहा था.

इस झांकी में जीवंत कलाकार यह संदेश दे रहे थे कि परमपिता परमात्मा द्वारा शिव का अवतरण इस धरा पर हो चुका है जिनसे हम सभी राज्यों के माध्यम से शक्ति लेकर अपनी बुराइयों काम क्रोध लोभ मोह अहंकार आदि पर सहज विजय प्राप्त कर सकते हैं जिससे हम सबों के जीवन में सच्ची सुख-शांति एवं पवित्रता आ जाती है. वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरेंद्र कुमार यादव सचिव सहित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम की भाई – बहने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button