महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालय सज धज कर है तैयार बाबा की बाराती को लेकर लोगों में है उत्साह
महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालय सज धज कर है तैयार बाबा की बाराती को लेकर लोगों में है उत्साह
महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालय सज धज कर है तैयार बाबा की बाराती को लेकर लोगों में है उत्साह
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालय में जोरदार तैयारी चल रही है सभी शिवालय सज धज कर तैयार है शहर के बाबा दुखहरण नाथ मंदिर,बरगंडा स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर , सिहोडीह स्थित बिजुल मंदिर, महादेव मंदिर, कचहरी चौक स्थित महावीर मंदिर, पंच मंदिर ,बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर सहित सभी शिवाले में भक्तगण पूरी तैयारी में बाबा के बारात के पूरी तैयारी में लगे हुए हैं इस संदर्भ में बाबा पवित्री नाथ और राजेंद्र पाठक ने बताया कि
फाल्गुन चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ने बैरागी छोड़कर माता पार्वती के संग विवाह करके गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था. इसी वजह से हर वर्ष फाल्गुन चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. जो भक्त सच्चे मन से उपवास रखकर बाबा भोलेनाथ पर बेलपत्र ,पंचामृत, फूल, अक्षत ,भांग, से बाबा का पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होता है पूजा की शुरुआत आज नहाए खाकर शुरुआत की गई है 18 तारीख को बाबा का विवाह कार्यक्रम किया जाएगा जो कि रविवार तक चलेगा।