मनरेगा योजना के कूप खुदाई पोकलेन मशीन से बरकट्ठा बीडीओ ने की जांच ।
बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
हजारीबाग : बरकट्ठा जहां एक ओर संपूर्ण देश में लॉकडाउन में मजदूरों को सुविधा देने के लिए प्रयत्नशील और संवेदनशील है। वहीं दूसरी ओर बरकट्ठा में मनरेगा योजना में मजदूर के बजाय मशीन से काम कर उनका हक छीनने का कार्य हो रहा है। कुछ ऐसा ही मामला ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ द्वारा जांच में पाया गया।
प्रखंड क्षेत्र के तुइयो गांव में मनरेगा योजना के तहत बनने वाला कूप निर्माण पोकलेन मशीन से किया जा रहा था। इस संबंध में बरकट्ठा बीडीओ कृतिबाला लकड़ा को मिली। बीडीओ ओर और सीआई फिरोज अख्तर योजना स्थल पहुंचे और मशीन से कूप खुदाई करते हुए पाया। जानकारी के मुताबिक टुकलाल महतो पिता सेवल महतो ग्राम तुइयो निवासी के नाम से मनरेगा योजना के तहत कुआं खोदने का काम मिला। लाभुक टुकलाल महतो ने करियातपुर, बरही से पोकलेन मशीन लाकर कूप खुदाई करा रहा था। यह योजना मनरेगा के तहत टुकलाल महतो के नाम से है जो योजना संख्या 32/19-2020 है। योजना की प्राकल्लित राशि तीन लाख एकावन हजार रुपए की है। बताया जाता है कि लाभुक अभिकर्ता ने करीब 42 हजार के अग्रिम राशि की निकासी किया है। बीडीओ ने पुलिस के सहयोग से पोकलेन मशीन को जब्त कर थाना लाया जा रहा था। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज को लेकर आवश्यक कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी।