बीसीसीएल एरिया 12 महाप्रबंधक एवं रैयतो के बिच त्रिकोणीय वार्ता हुआ संपन्न|
बीसीसीएल एरिया 12 महाप्रबंधक एवं रैयतो के बिच त्रिकोणीय वार्ता हुआ संपन्न|
धनबाद एसडीएम कार्यालय में बीसीसीएल एरिया 12 महाप्रबंधक एवं रैयतो के बिच त्रिकोणीय वार्ता हुआ संपन्न|
धनबाद/निरसा: मलय गोप
धनबाद: धनबाद एस.डी.एम श्री प्रेम कुमार तिवारी जी के द्वारा दहीबाड़ी बीसीसीएल सीबी एरिया-12 के महाप्रबंधक श्री पीके मिश्रा एवं निरसा विधानसभा अंतर्गत केलियासोल प्रखंड के दहीबाड़ी परियोजना प्रभावित जामदही पंचायत के रैयतों के मुआवजा को लेकर एसडीएम कक्ष में बुलाए गए वार्ता में आज जिलाध्यक्ष श्री रमेश टुडू जी एवं जिला प्रवक्ता श्री अरुनव सरकार जी शामिल हुए। इस दौरान रैयतों ने कहा कि 12 वर्षों से बीसीसीएल द्वारा हमारे जमीन को अधिग्रहण कर कोयला निकालने का काम कर रहा है। इसके बाबत भी आज तक हम रैयतों को बीसीसीएल द्वारा मुआवजा की बात कह कर मुआवजा नही दिया है। आज जिलाध्यक्ष श्री रमेश टुडू जी ने एस.डी.एम के समक्ष में बीसीसीएल के पदाधिकारियों को रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही, वही जिला प्रवक्ता श्री अरुनव सरकार जी ने बीसीसीएल के पदाधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जल्द से जल्द रैयतों को मुआवजा देने का कार्य बीसीसीएल करें और रैयतों को डराने धमकाने का काम न करें, अन्यथा झामुमो पूरे कोलयरी का चक्का जाम करने का काम करेगा। इस उपरांत दहीबाड़ी बीसीसीएल सीबी एरिया-12 के महाप्रबंधक ने कहा कि तीन महीने के अंदर रैयतों को मुआवजा देने को लेकर लिखित वादा दिया। इस दौरान वार्ता में मुख्य रूप से बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एन. के सिंह, साईड मैनेजर कुंडू जी, सुभाष मंडल, जिला सह सचिव आलमगीर अशरफ, एगारकुंड प्रखंड अध्यक्ष गोपिन टुडू, केलियासोल प्रखंड अध्यक्ष जलेश्वर मुर्मू, सहदेव टुडू, विकास भंडारी, सुबोद राय, राजकुमार महतो, बबलू राउत, बिनोद बास्की, निर्मल कुम्भकार आदि उपस्थित थे।