बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट में रोका गया
रांची: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. कपिल मिश्रा दिल्ली से झारखंड के बरही में मॉब लिंचिंग के शिकार युवक रुपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जैसे ही कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट से बाहर निकले पुलिस की टीम ने उन्हें वहीं रोक दिया. बता दें कि रूपेश पांडेय हत्याकांड के बाद झारखंड के 4 शहरों में तनाव व्याप्त है. जिसे देखते हुए ही कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोका गया है.
तीन मंत्रियों ने की थी मुलाकात
इससे पहले हजारीबाग के बरही में मारे गए रूपेश के परिजनों से झारखंड सरकार के तीन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर ने पीड़ित परिवार से बरही मे मुलाकात किया था और उन्हें आश्वस्त किया कि जो भी व्यक्ति घटना के पीछे है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मुलाकात करने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री ने भी उन्हें आश्वस्त किया है कि अगर वह चाहे तो रांची आकर मुलाकात भी कर सकते हैं. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस घटना को दुखद बताते हुए इस पर राजनीति नहीं करने की अपील की थी.