Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कई बड़े भाजपाई रहे उपस्थित 

बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कई बड़े भाजपाई रहे उपस्थित 

बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कई बड़े भाजपाई रहे उपस्थित 

 

गिरिडीह: मनोज कुमार।

गिरिडीह:जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के तलेटी तीर्थ भवन में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी समेत कई भाजपा के बड़े नेता मौजूद थे। भाजपाइयों ने सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि कर नमन किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी

गई। राज्य के राजनीतिक हालात,संगठन की मजबूती, वैचारिक विषय सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बाबत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान वैचारिक विषय टेक्निकल विषय वह राजनीतिक विषयों पर गहनता से विचार विमर्श किया जा रहा है। साथ ही भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह प्रशिक्षण कार्य पद्धति का अभिन्न अंग है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया की तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सांस्कृतिक राष्ट्रवादी विचारधारा, सैद्धांतिक अधिष्ठात, आत्मनिर्भर अभियान, मोदी जी द्वारा की गई उपलब्धियों, झारखंड के परिस्थितियो आदि पर चर्चा की गई। पत्रकारों के एक जवाब के सवाल में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कानून अपना कार्य अच्छे से कर रही है। राज्य सरकार के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा की यह कानून का मामला है। कानून अपना काम कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा

कि हमें प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रत्येक मन की बात को अवश्य सुनना चाहिए। इससे हमें जानकारी मिलती है और हम अपना सुझाव भी प्रधानमंत्री को भेज सकते है। मोदी जी के आज के मन की बात में गिरिडीह का नाम लिया गया। जिसके बारे में उन्होंने कहा की यह जिले व राज्य वासियों के लिए गौरव की बात है। प्रशिक्षण शिविर में पुर्व सांसद डॉ. रविंद्र राय, विधायक केदार हाजरा,नवीन जायसवाल, जयप्रकाश भाई पटेल, मनीष जयशवाल,पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, लक्ष्मण स्वर्णकार,सुचिता सिंह,पूनम प्रकाश,दिनेश यादव, अशोक उपाध्याय,चुन्नुकांत,राजेश प्रसाद,अभयकांत सहाय,लक्षण प्रसाद सिंह,जिलाध्यक्ष महादेव दुबे,सुभाष चंद्र सिन्हा,आरती कुजूर सहित कई अन्य प्रदेश के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button