Breaking Newsताजा खबरबिहारराजनीति

बिहार के इकलौते निर्दलीय विधायक एवं राज्य के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह क्यों है विकास के पर्याय।

बिहार के इकलौते निर्दलीय विधायक एवं राज्य के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह क्यों है विकास के पर्याय।

बिहार के इकलौते निर्दलीय विधायक एवं राज्य के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह क्यों है विकास के पर्याय।

पटना: ब्यूरो रिपोर्ट 

बिहार: आम तौर पर चुनाव जीतने के बाद और पद पावर मिलने के बाद लोग जनता से दूर हो जाते हैं चुनावी वादे फिर 5 साल के बाद ही याद आते हैं पर आज आपको लिए चलते हैं बिहार के विधानसभा क्षेत्र संख्या 243 चकाई, जहां से मौजूदा बिहार विधानसभा में इकलौते निर्दलीय विधायक जीते हैं सुमित कुमार सिंह। जदयू एनडीए गठबंधन की सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री बनाए गए थे और अब महागठबंधन जदयू की सरकार में भी उन्हें उसी विभाग का मंत्री बनाया गया है। सुमित कुमार सिंह के दादा स्वर्गीय श्री कृष्ण सिंह पिता स्वर्गीय नरेंद्र सिंह बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं इनके बड़े भाई स्वर्गीय अभय प्रताप सिंह तथा अजय प्रताप सिंह भी विधायक रह चुके है। अंग प्रदेश की राजनीति में सुमित सिंह व उनके परिवार की जबरदस्त पकड़ है और यह पकड़ सियासी समीकरण से नहीं बल्कि जनता के दुख दर्द में सदैव एक पैर पर खड़ा रहने के कारण है सुमित कुमार सिंह मंत्री रहने के बावजूद अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने विधानसभा क्षेत्र में देते हैं विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग खुद करते हैं चुनाव जीतने के बाद से लगातार क्षेत्र में सड़क स्वास्थ्य

केंद्र स्कूलों के भवन समेत तमाम बुनियादी सुविधाओं के निराकरण में लगे है चकाई बिहार का इकलौता ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां ससमय सभी विकास योजनाओं को पूरा किया जा रहा है और इसका पूरा श्रेय सुमित कुमार सिंह को जाता है। सुमित कुमार सिंह साफ-सुथरी छवि के तेज तरार युवा जन नेता की छवि बना चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोर टीम के सदस्य भी हैं। आज अपने क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करने पहुंचे मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं

चकाई-सोनो का बेटा हूं, सेवक हूं, साथी हूं। मैं अपने क्षेत्र में दिखावे के लिए, जात-पात देखकर शिलान्यास या उद्घाटन नहीं करता बल्कि समर्पण भाव से अपनी जनता की सेवा में हाजिर रहता हूं।चकाई की जनता ने जिस प्रेम और भावना के साथ मुझे अपना मत दिया है उसी के अनुरूप मैंने अपने क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से प्रगति का पथ को निष्कंटक बना, पथ प्रदर्शित करता हूं। जो कहता हूं कोशिश होती है कि वह काम शीघ्र साकार हो और जो काम करता हूं बस वही कहता भी हूं। बेमतलब श्रेय लूटने से मेरा संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि

आपलोगों ने अपने बेटे को नेता बनाया है, पूरे बिहार में एक अलग पहचान बनाने का अवसर दिया है। आज पुनः मैं सरकार में मंत्री बन पाया हूं यह सब आप सभी की देन है।

आज एक बार फिर चकाई प्रखंड में 15 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्मित सामुदायिक भवनों एवं पुलों का उद्घाटन किया जिसमें प्रखंड के कर्णगढ़ महादलित टोला में सामुदायिक भवन, बसमनियां (तेतरिया) में सामुदायिक भवन, ककोरिया पथ पर निर्मित पुल, असनघटिया (बाजपेयीडीह) पथ पर निर्मित पुल, करना पथ पर निर्मित पुल एवं बघवा नदी पर निर्मित पुल शामिल हैं। मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि आपलोगों ने जो विश्वास और स्नेह मुझपर दिखाया उसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं और यह वादा करता हूं, हर हाल में आपका यह बेटा आपके लिए तत्परता के साथ खड़ा रहेगा और जरूरत पड़ी तो आपका ये बेटा आप सभी के लिए जान भी दे सकता है.इस मौके पर जदयू नेता राजीव रंजन पांडेय जी, पूर्व मुखिया राजकुमार दास जी, फजल इमाम जी, मो. अली जी, हरी यादव जी, नीरो यादव जी, पूर्व मुखिया कामदेव पासवान जी, पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह जी, प्रभाकर सिंह जी, कल्याणपुर मुखिया प्रतिनिधि प्रभु यादव जी, मुरारी भैया जी, नावाडीह उपमुखिया मोतीलाल हेंब्रम जी, राजेंद्र मांझी जी, कल्याणपुर सरपंच श्रीधर पंडित जी, सुमाधव राय जी, रंजीत राय जी,अमित तिवारी जी,मिथलेश राय जी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button