Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरराजनीति

बिल्सी के मितरौली मे जारी है प्रधान पद का मतदान: मौत के बाद से खाली था पद, एसडीएम एवं सीओ ने परखी व्यवस्थाएं |

बिल्सी के मितरौली मे जारी है प्रधान पद का मतदान: मौत के बाद से खाली था पद, एसडीएम एवं सीओ ने परखी व्यवस्थाएं |

बिल्सी के मितरौली मे जारी है प्रधान पद का मतदान: मौत के बाद से खाली था पद, एसडीएम एवं सीओ ने परखी व्यवस्थाएं |

संवाददाता : अजयपाल यादव

यूपी: बिल्सी इस्लामनगर की ग्राम पंचायत मितरौली मे प्रधान पद के लिए गुरुवार की सुबह मतदान शुरू हो गया | प्रशासनिक टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स की ड्यूटी मतदान स्थल पर लगाई गई है | गुरुवार की सुबह चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान शुरू कराया गया | मतदान करने के लिए बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई | सुबह 10:00 बजे तक करीब 16% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था |

प्रधान के निधन पर हो रहा है चुनाव: पंचायत चुनाव में विजेता सनोज कुमार का करीब 2 महीने पहले निधन हो गया था | प्रधान के निधन की वजह से गांव के विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे | इसी के तहत गुरुवार की सुबह प्रधान पद के उम्मीदवार के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई |

तीन प्रत्याशी हैं प्रधान पद के दावेदार,

ग्राम पंचायत में प्रधान पद के उम्मीदवार को रूप में मृतक प्रधान सरोज कुमार की पत्नी माया एवं उनके पिता नेमपाल सिंह एवं भानु प्रताप सिंह ने नामांकन किया था | इसके बाद मृतक प्रधान सरोज कुमार के पिता नेमपाल सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया | अब मुकाबले मे मृतक प्रधान की पत्नी माया देवी एवं भानु प्रताप सिंह मतदान जारी है |

सीओ, एसडीएम ने देखा मतदान स्थल का हाल, एसडीएम बिल्सी प्रबंर्धन शर्मा एवं सीओ ने प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर ऋषिपाल सिंह के साथ मतदान स्थल का हाल देखा | मतदाताओं से निभीक होकर मतदान करने की अपील की | मौके पर मौजूद पोलिंग पार्टी एवं पुलिस टीम को निर्देश दिया, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होना चाहिए |

मतदाताओं के घर से निकालने की चल रही जोर आजमाइश |

प्रधान पद के लिए आप सिर्फ दो ही उम्मीदवार शेष हैं, दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है | ऐसे में प्रत्येक बोट की कीमत महत्वपूर्ण है | इसी वजह से दोनों प्रत्याशियों की ओर से उनके समर्थक घरों से मतदाताओं को निकाल रहे हैं | अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील कर रहे हैं |

Related Articles

Back to top button