बानादाग कोल साईडिंग के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर लगाया कोयला का व्यवसाय करने का आरोप
कंपनी और जननायक जनता के साथ काला हीरा के लिए किया खिलवाड़: मुन्ना सिंह
हजारीबाग जिले के बानादाग कोयला साईडिंग पर ग्रामीणों को गुस्सा फूटा। बुधवार को दोपहर तीन बजे कोयला साईडिंग पर जोरदार प्रदर्षन रैयत और किसानों ने किया। प्रदर्षन का नेतृत्व समाजसेवी सह हजारीबाग सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याषी मुन्ना सिंह ने किया। ग्रामीणों ने एनटीपीसी और उसके सहयोगी कंपनी त्रिवेणी सैनिक के साथ हजारीबाग के जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जान देेंगे, लेकिन जमींन नहीं देंगे। किसानों ने कहा कि हमारी जीविका खेती-गृहस्थी से चलती है, जो स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से छीना जा रहा है। साईडिंग पर ढुलाई के लिए नौ फीट का सड़क कंपनी के माध्यम से बनाया गया था, लेकिन अब उसे 14 फीट जबरन ग्रामीणों की जमींन को छीन कर चैड़ा कर दिया गया है। रैयतों ने कहा कि एनटीपीसी कंपनी और उसके सहयोगी त्रिवेणी सैनिक कंपनी के साथ हजारीबाग सदर विधानसभा के विधायक और सांसद जनता के साथ व्यवसाय करने का काम किया है। उनके बिचैलिये साईडिंग पर 24 घंटे जनता का सौदा करते है, और जनप्रतिनिधि जनता के बीच आकर लाॅलीपाॅप देकर चले जाते है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 12 एकड़ में लगे धान की फसल के साथ टमाटर, मूंगफली के साथ अन्य फसल कोयला ढुलाई के कारण बर्बाद हो गई है। जिसका न कोई मुआवजा मिल रहा है और न ही किसानों को रोजगार का साधन उपलब्ध कराया जा रहा है। बल्कि किसानों की जमीन छीनकर कोल डंप यार्ड को 50 एकड़ जमीन पर विस्तृत किया जा रहा है। प्रदर्षन का नेतृत्व कर रहे मुन्ना सिंह ने कहा कि एनटीपीसी कंपनी ग्रामीण जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। केंद्र सरकार की योजना को बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन रैयत को उचित मुआवजा के साथ रोजगार मिलना चाहिए, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग होना चाहिए। ग्रामीणों के आंदोलन के मुताबिक स्थानीय जनप्रतिनिधियों का रवैया जनता के प्रति उदासीन है, जिसके कारण ग्रामीण किसान और रैयत आंदोलन करने का विवष हुए है। मौके पर आनंद सिंह, रविंद्र कुमार, दिलीप यादव, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार यादव, गौतम कुशवाहा, संतोष सिंह, पिंटू सिंह, मुकेश ओझा, नवीन सिंह, उपेंद्र कुमार, विशाल प्रजापति, रवि प्रजापति, पप्पू कुमार, रविंद्र साहू, दिनेश यादव, प्रमोद कुमार, राजेश प्रजापति, मुकेश प्रजापति, चंदन कुमार, उमेश ठाकुर, अनिल साव, शमीम अंसारी, महावीर राम, रविंद्र गुप्ता, चंदन कुमार, मनु कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो कैप्सन – हैजपी –
—————————-
कंपनी और उसके सहयोगी झुठा मुकदमा से परेषान है ग्रामीण: कटकमदाग मुखिया उदय साव ने कहा कि एनटीपीसी कंपनी और उसके सहयोगी ठेकेदारों का हाथ बहुत लंबा है। जब कोई नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि आंदोलन करते है, तो उन्हें झूठा मुकदमा में फसाया जाता है, जिससे उनका कोयला का कारोबार फलता-फूलता रहे