Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

बरगंडा रोड़ के शिवम क्लिनिक के सामने रामा कॉम्पलेक्स में द जावेद हबीब सैलून का उद्घाटन

बरगंडा रोड़ के शिवम क्लिनिक के सामने रामा कॉम्पलेक्स में द जावेद हबीब सैलून का उद्घाटन

 

बरगंडा रोड़ के शिवम क्लिनिक के सामने रामा कॉम्पलेक्स में द जावेद हबीब सैलून का उद्घाटन

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: बरगंडा रोड़ के शिवम क्लिनिक के सामने रामा कॉम्पलेक्स में शुक्रवार को द जावेद हबीब सैलून का उद्घाटन जावेद हबीब व राज्य सभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने फीता काटकर किया। मौके पर अधिवक्ता प्रकाश सहाय, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, अधिवक्ता मिर्जा मुमताज अली, S.D.P.O विनोद रवानी, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, डॉ एस.के. डोकनिया, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ समीर राज चौधरी, विनय सिंह आदि मौजूद रहे। संस्थान के संचालक डॉ राहुल कुमार और विनीत भूषण कांडवे ने कहा गिरिडीह में एक बहुत अच्छे ब्रांड को लाने का काम किया गया है।

इसमें विभिन्न प्रकार के हेयर कटिंग, हेयर ट्रीटमेंट, ग्लोबल हाइलाइटर, ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, पेडीक्योर, मैनीक्योर एवं अन्य सभी प्रकार के मेकअप करने की व्यवस्था है।

बताया कि महिला और पुरुष दोनों के अलग-अलग पार्ट में सैलून है। इस सैलून की सबसे बड़ी खासियत यह में बताया गया कि यहां जो भी स्टाफ है वह प्रोफेशनल,ट्रेंड, स्किल्ड और सर्टिफाइड है। संचालक ने बताया कि गिरिडीह लोगों को अब बड़े शहर और गिरिडीह से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह भी जानकारी दी गई कि अभी एक महीने तक 30% की छूट सभी प्रकार के मेकअप एवं हेयर कटिंग पर दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button