बरकट्ठा :प्रशासन की सख्ती का दिखा असर,सुनसान रहा बाज़ार ….
बरकट्ठा :प्रशासन की सख्ती का दिखा असर,सुनसान रहा बाज़ार ....
बरकट्ठा :प्रशासन की सख्ती का दिखा असर,सुनसान रहा बाज़ार ….
संवाददाता : ईश्वर यादव
हजारीबाग /बरकट्ठा : प्रखंड में लॉक डाउन को कड़ाई से अनुपालन कराने को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस संग दण्डाधिकारी मुस्तैद है।वहीं हज़ारीबाग जिले के सीमांत गोरहर थाना के पास चेक पोस्ट बनाया गया है।जहां पुलिस निजी वाहनों से आने जानेवाले,बाइक सवार की गहन जांच की जा रही है।पुलिस की सख्ती के बाद लॉक लॉक डाउन का असर देखा गया।प्रखंड के बाज़ार में सन्नाटा पसरा रहा।लोग सड़कों पर बहुत कम नज़र आये।बताते चले कि कोरोना संक्रमण दर को कम करने के लिए 16 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉक डाउन नियम को सख्त किया गया है।अब बिना ई-पास के कोई भी ब्यक्ति बेवजह अपने निजी वाहन से एक जगह से दूसरा जगह नहीं जा सकते है।कठिनाई के बावजूद लोगों ने सरकार के इस सख्ती को जायज़ बताया।इस बावत मुखिया मुंशी पासवान का कहना है। कि सरकार का दिशा-निर्देश जनता के हित में लिया गया निर्णय है।मालूम हो कि सूबे में कोरोना की दूसरी लहर ने अप्रैल 2021 से सैकड़ों लोगों के जीवन प्रभावित किया है।देश की यह धारणा कि भारत मे कोविड की दूसरी लहर की संभावना नहीं है,गलत साबित हुई।कोविड-19 की दूसरी लहर में मरने की दर बीते वर्ष की अपेक्षा काफ़ी ज़्यादा है।इसी मद्देनज़र राज्य सरकार कोई रिस्क नही लेना चाहती।बता दें कि राज्य सरकार ने पूरे सूबे 18-44 आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण करवा रही है।वहीं ग्रामीण स्तर पर कोविड की जाँच का निर्देश दिया गया है।वहीं लोग भी अब कोरोना से भयभीत है।युवा टीकाकरण के प्रति उत्साहित है।वहीं लोग घरों में दुबके है।अब देखना होगा कि कोरोना की दूसरी लहर में लोग कितना सचेत रहे पाते हैं।
——
फोटो :- प्रशासन के सख्ती के बाद सुनसान पडा बाजार