Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

बरकट्ठा के भैयाडीह  के जंगल में अंधाधुंध पेड़ों की  कटाई से ग्रामीण…..

बरकट्ठा के भैयाडीह  के जंगल में अंधाधुंध पेड़ों की  कटाई से ग्रामीण.....

बरकट्ठा के भैयाडीह  के जंगल में अंधाधुंध पेड़ों की  कटाई से ग्रामीण…..

संवाददाता: खबर 24 न्यूज

हजारीबाग/बरकट्ठा :प्रखंड के गोरहर पंचायत के भैयाडीह जंगल में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई है। जंगल की कटाई बुधवार के रात में हुई है। बताया जाता है कि इसकी भनक ग्रामीणों को लगी। लोंगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इतना ही नहीं वन सुरक्षा गार्ड को भी जंगल में पेड़ों की भारी मात्रा में कटाई किये जाने की सूचना दी गई। वन सुरक्षा समिति के उपाध्यक्ष कार्तिक महतो ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। गुरुवार के अहले सुबह में पहुंचकर काटे गए सखुआ पेड़ को टुकडकर उसे बोटा के रूप में बना दिया गया था। कई लोंगो के मुताबिक जंगल में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई वन विभाग और वन सुरक्षा समिति के मिलीभगत से ही संभव है। कहा जा रहा है कि ग्रामीण जंगल को बचाने में जुटे हैं। ऐसे में रात्रि को जंगल की कटाई गुप्त तरीके से किया जाना बगैर मिलीभगत के संभव नहीं है।

 

वनरक्षी देवचंद महतो, नाजिर हुसैन, राजेन्द्र कुमार, संतोष कुमार रजक ने पेड़ कटाई स्थल पर पहुंचकर सखुआ का 59 बोटा लकड़ी बरामद किया गया। वहीं वनरक्षी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार रात्रि में अवैध रूप से 23 सखुआ के पेड़ को काटा गया। जिसकी तहकीकात की जा रही है। जल्द ही चिन्हित कर जंगल काटने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

कृपया शूरू ऐप पर मेरी पोस्ट को लाइक और कमेंट करें और अपने नगर में लोकप्रिय होने में मेरी मदद करें।

Related Articles

Back to top button