Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

फोर लेन सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद ,सदर विधायक के आवास पर पहुंचकर इस कार्य के लिए विधायक को धन्यवाद दिया।

फोर लेन सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद ,सदर विधायक के आवास पर पहुंचकर इस कार्य के लिए विधायक को धन्यवाद दिया।

 

फोर लेन सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद ,सदर विधायक के आवास पर पहुंचकर इस कार्य के लिए विधायक को धन्यवाद दिया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  फोर लेन सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को JMM नगर समिति के सदस्य ओर वार्ड पार्षद टुंडी रोड स्थित सदर विधायक के आवास पर पहुंचकर इस कार्य के लिए विधायक को धन्यवाद दिया। जेएमएम के नगर समिति अध्यक्ष सचिव ओर वॉर्ड पार्षद ने विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को बुके देकर फोर लेन सड़क की मरम्मती पर किए गए प्रयास के प्रति आभार जताया गया। बताया गया कि नेताजी चौक से पचंबा के आगे कल्याणडीह तक फोर लेन की स्वीकृति मिल गई है। 39 करोड़ से अधिक की राशि इसके लिए सरकार ने आवंटित की है। अब जल्द ही सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी जिसके बाद काम शुरू किया जाएगा। इस बाबत सदर विधायक श्री सोनू ने बताया कि गिरिडीह जमुआ मुख्य पथ नेताजी चौक से कल्याणडीह तक फोर लेन की स्वीकृति मिल गई है। जो काफी खुशी की बात है। कहा की गिरिडीह से पचंबा तक सड़क की चौड़ाई कम रहने के कारण अकसर जाम की समस्या बनी रहती है। फॉर लेन सड़क बनने से लोगों को जाम से आज़ादी मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि इस सड़क का निर्माण इस तरह से हो की जब सड़क पर लोग आवागमन करें तो लगे की कोई बड़े और सुंदर शहर में प्रवेश किए हैं।

नगर अध्यक्ष रोकी सिंह ओर वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने बताया कि फोर लेन सड़क की स्वीकृति गिरिडीह के लिए बहुत बड़ी सौगात है। इस सड़क के निर्माण हो जाने से राहगीरों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेंगी। सदर विधायक के सराहनीय पहल के कारण आज गिरिडीह को इतनी बड़ी सौगात मिल पाई है। मौके पर सचिव जाकिर हुसैन, अनिल राम,तस्लीम भाई ,महबूब आलम चामो,निरंजन रॉय ओबेदुल्लाह बाबू भाई , अजय रजक, संजय राम ,हरिमोहन कंधवे,शमीम गद्दी ,मुमताज आलम,आजाद खान, मो सिराज आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button