Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइव न्यूज़
फिर से पनपने लगा है अवैध कोयले का काला कारोबार
फिर से पनपने लगा है अवैध कोयले का काला कारोबार
धीरे- धीरे फिर से पनपने लगा है अवैध कोयले का काला कारोबार
झारखंड/चतरा: चतरा जिला में सीसीएल की संचालित मगध- आम्रपाली कोल परियोजना से अवैध कोयले का कारोबार फिर से पनपने लगा है। एक सप्ताह पूर्व से हीं चर्चाओं में छाये उक्त संभावनाओं पर सिमरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गई गुप्त कार्रवाई में अवैध कोयला लदे एक ट्रक की जब्ती खबरों पर मुहर लगता दिख रहा है। बताया जाता है कि अंतरराज्यीय वाहनों से कोयले की ढुलाई करने गिरोह सक्रिय हैं।जब्त कोल वाहन ओआर 11 जे 5371 को जब्त किया गया जिसमें 25.50 टन अवैध कोयला लदा हुआ मिला।
सूत्रों की मानें तो काले कारोबारियों के गिरोह में शामिल कुछ सफेदपोशों के बदौलत हीं कोयले के चोरी की घटना को कुछ दिनों से सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है।