फाइनेंस कंपनी के गुर्गों पर गाली गलौज धक्का-मुक्की तथा अभद्रता का लगा आरोप….
फाइनेंस कंपनी के गुर्गों पर गाली गलौज धक्का-मुक्की तथा अभद्रता का लगा आरोप....
फाइनेंस कंपनी के गुर्गों पर गाली गलौज धक्का-मुक्की तथा अभद्रता का लगा आरोप….
धनबाद: मलय गोप
धनबाद: गुरुवार की दोपहर ईसीएल के मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत निरसा कोलियरी के ओसीपी में आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा खनन कार्य किया जा रहा था जिसमें लगभग 6 भारी वाहन हाईवा का माल वाहक के रूप में उपयोग कंपनी के द्वारा किया जा रहा था ।
जिस पर विगत 2 से 3 वर्षों का मासिक किस्त बाकी चल रहा था । कंपनी ने बैंक से सभी गाड़ियों को फाइनेंस करवाया था जिसका मासिक किस्त विगत कई वर्षों से लंबित चल रहा था जिसके बाद बैंक की फाइनेंस शाखा ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना की जानकारी में उक्त ओसीपी पहुंचकर गाड़ियों की जप्त करने की प्रक्रिया शुरू की । इस दौरान पहले दो हाईवा को पकड़कर ले जाने में सफल रहे पर जैसे ही इसकी भनक वहां कार्यरत कर्मियों को लगी हाईवा चालकों को लगी सभी ने जमकर इसका विरोध किया और कहा कि गाड़ियां चली जाने के बाद उन्हें उनका वेतन भुगतान नहीं हो पाएगा ।
जिसके कारण पहले वेतन का भुगतान करें उसके बाद गाड़ियां जब्त करके ले जाएं । हो हंगामा होता देख निरसा थाना के थाना प्रभारी सह निरीक्षक दिलीप कुमार पहुंचे जिसके बाद स्थिति को देखते हुए और भी पुलिस बल मंगाया गया और अनुमंडल पदाधिकारी पितांबर खेरवार भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और फाइनेंस कंपनी ओसीपी प्रबंधन और कर्मियों के साथ वार्ता कर सभी को अपने कागजात दिखाने की बात शाम को थाने में कही गई । जिसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और मामला शांत हुआ । आउटसोर्सिंग कर्मियों तथा हाईवा चालकों ने फाइनेंस कंपनी के गुर्गों पर गाली गलौज धक्का-मुक्की तथा अभद्रता का आरोप लगाया तथा मारपीट होने की भी बात कही गई । जिसके बाद पुलिस ने सभी को लिखित शिकायत करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही।