प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश से इनरव्हील क्लब के द्वारा थैला का वितरण
प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश से इनरव्हील क्लब के द्वारा थैला का वितरण
प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश से इनरव्हील क्लब के द्वारा थैला का वितरण
गिरिडीह: इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन गिरिडीह को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश से गुरुवार को सब्जी विक्रेताओ के बीच थैला का वितरण किया
गया। इस अभियान में इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन के सदस्य ओर निगम के प्रभारी महापौर प्रकाश राम शामिल थे। इस दौरान ग्राहकों से अपील की गई की घर से निकलते वक्त जुट या कपड़ा का थैला लेकर ही निकले। यदि किसी कारण वश थैला नहीं ला सकें तो सब्जी वालों से ही थैला खरीदें। ताकि उन्हें भी मुनाफा हो सकें। बताया गया कि प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए सबसे पहले हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य यह एक छोटा पहल है।
प्रभारी मेयर प्रकाश राम ने कहा कि प्लास्टिक पर रोक लगाने का इनरव्हील क्लब सन साइंस के तरफ से काफी सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं की प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्लास्टिक पर्यावरण को काफी क्षति पहुंचाता है। इसीलिए घर से निकलते वक्त थैला लेकर निकले। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त गिरिडीह बनाने के लिए निगम की ओर से टीम बनाकर छापेमारी का कार्य कर रही है। मौके पर क्लब की फाउंडर मेंबर पीडीसी पूनम सहाय, प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, सेक्रेटरी सोनाली तरवय, वाइस प्रेसिडेंट सुमन गोरी सरिया, एडिटर स्मृति आनंद, रश्मि गुप्ता रिया अग्रवाल,खुशबू केडिया, प्रमिला मेहरा , एडवोकेट सुनीता शर्मा एवं अन्य मेंबर्स उपस्थित थे ।